- जिले में 9 ब्लॉक नोडल अधिकारी और 27 जज किए गए तैनात -बिक्रमजीत सिंह थिंद
हुसैनपुर ,12 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) : नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्ष प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह में विद्यार्थियों द्वारा बड़े स्तर पर शिरकत की जा रही है । शिक्षा मंत्री पंजाब और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की देखरेख में समारोह की लड़ी में शब्द, कीर्तन, कविता, भाषण, पेंटिंग, स्लोगन आदि के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।
शब्द कीर्तन के पहले पड़ाव में विभिन्न स्कूलों से बड़ी स्तर पर विद्यार्थी अपनी वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इन समारोह का मुख्य विषय श्री गुरु तेग बहादुर जी की गुरबाणी उनकी कुर्बानी भरा जीवन गुरमति, फिलासफी गुरु जी द्वारा मनुष्य के भले के लिए दी गई शिक्षाएं, जिससे
विद्यार्थियों को बड़ी सेध मिलेगी। इन मुकाबलों संबंधी उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि पंजाब राज खोज और सिखलाई परिषद पंजाब द्वारा 6 जुलाई से शुरू किए गए, इन ऑनलाइन मुकाबलों की शुरुआत शब्द कीर्तन से की गई है। जिसकी इंट्रीज आज रात 12:00 बजे तक प्रवान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह मुकाबले जिला शिक्षा अधिकारी मस्सा सिंह सिद्धू, उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह की देखरेख में स्कूल मुखी और अध्यापकों के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे हैं ।
उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि यह मुकाबले विभिन्न वर्गों में हो रहे हैं ।जिनमें प्राइमरी मिडिल और सेकेंडरी विंग के विद्यार्थी हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थियों केअलग तौर पर इन 3 वर्गों में अपनी कला का प्रदर्शित करेंगे । बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि जिले में मिडिल हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थी अपनी वीडियो गुर मर्यादा अनुसार अपलोड कर रहे हैं । ता जो गुरमति की मर्यादा कायम रखी जा सके ।
उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने जानकारी देते हुए कहा कि इन मुकाबलों में उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरुशरण सिंह और उनकी पूरी टीम द्वारा मॉनिटर किए जा रहे हैं । इन मुकाबलों में 9 ब्लॉक नोडल अधिकारी और 27 जज तैनात किए गए हैं । जो जिले के विद्यार्थियों द्वारा अपलोड की वीडियोस को सफलतापूर्वक अगले स्तर पर हैड क्वार्टर भेजेंगे। उप जिला शिक्षा अधिकारी बिकरमजीत सिंह थिंद ने कहा कि यह शैक्षणिक मुकाबले न सिर्फ विद्यार्थियों की कला को निखारेंगे, बल्कि उनको गुरु जी के जीवन ,फलसफे, लसानी कुर्बानी शिक्षाओं और शांति वार्ता के संदेश से भी अवगत करवाएंगे ।