कर्म चंद एस एस ई को उनकी सेवा निवरती संबंधी समागम आयोजित

कर्म चंद एस एस ई को उनकी सेवा निवरती पर सम्मानित करते हुऐ श्री गुरू रविदास सेवक सभा के प्रधान क्रिशन सिंह, बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. के महासचिव धर्म पाल पैंथर, आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल प्रधान जीत सिंह व अन्य

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- गुरद्भारा श्री गुरू रविदास सेवक सभा रजि. रेल कोच फैक्ट्री , कपूरथला के संस्थापक श्री कर्म चंद एसएसई को उनकी सेवा मुक्तिु संबंधी समागम किया गया। जिसकी प्रधानगी  श्री गुरू रविदास सेवक सभा के प्रधान क्रिशन सिंह, बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. के महासचिव धर्म पाल पैंथर, आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल प्रधान जीत सिंह आदि ने साझे तौर पर की।

इस मौके पर श्री कर्म चंद उनकी सेवा मुक्तिल पर मुबरकवाद देते हुए जोनल प्रधान जीत सिंह, महासचिव धर्म पाल पैंथर तथा प्रधान क्रिशन सिंह ने कहा कि श्री कर्म चंद ने आर सी एफ में भर्ती होने के बाद कुछ साथिओं से मिल कर 1988 में गुरू रविदास सेवक सभा बना कर पहली बार श्री गुरू रविदास जी का जन्म  दिवस मनाया गया। इस कार्य के लिये उसको बहुत सारी मुशिकलों का समाना करना पड़ा। इन के दुवारा बनाई गई संस्था  आज इस इलाके में पेड़ का काम और पूरा समाज गर्व महसूस कर रहा है। श्री कर्म चंद जी ने इस इलाके में जहां जहां भी गुरू रविदास नाम लेवा संगत रहती थी उन से संपर्क कर साथ में जोडा।

इनके अलावा एससी/एसटी के जोनल महासचिव आर सी मीना, वर्किग प्रधान रणजीत सिंह, जोनल कैशियर सोहन बैठा, खून दान संस्था  के प्रैस सचिव टेक चंद, अंबेडकरी चिंतक निरवैर सिंह एवं बामसेफ के कंनवीनर कशमीर सिंह आदि ने कहा कि श्री कर्म चंद बहुत ही हिम्मयती और मेहनती कार्यकर्ता हैं जिन्होंवने गुरू रविदास महाराज के सपने बेगमपुरा राज की स्थाहपति के लिये दिन रात एक किया।

अपने सम्माुन में श्री कर्म चंद ने कहा कि मेरे लिये बहुत ही सम्मािन की बात है कि मेरे दुवारा की गई सेवाओं को याद रखा और मुझे एवं मेरे परिवार को सम्माेनित किया। उन्होानें डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी को 5100/- रुपऐ का आर्थिक सहयोग दिया। श्री कर्म चंद को तीनों संस्थाोओं ने यादगारी चिन्ह , भारतीय संविधान और मिशनरी किताबें देकर सम्मा्नित किया। इस मौके पर राम पाल कपूरथला, रमिंदर कुमार, भगवान हैमबरम, के एस खोखर, जसपाल सिंह चौहान, मेजर सिंह, राज कुमार, परनीश कुमार, रजिंदर कुमार एवं सतबीर सिंह आदि शामिल हुए।

Previous articleਮੇਰਾ ਧੀ ਹੋਣ ਦਾ..
Next articleਕਕਕ