एनआरआई एचएल विरदी ने ‘नोबेल फाउंडेशन का स्कूल’ में बांटीं पुस्तकें

फोटो कैप्शन: विरदी जी द्वारा दी गई किताबें दिखाते स्कूली बच्चे

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकरवाद और बौद्ध धर्म के प्रति समर्पित एक युवा और ऊर्जावान महिला मीनू धीर ने 2021 में लुधियाना की एक श्रमिक कॉलोनी, चिथी कॉलोनी भट्टियां में पांच बच्चों के साथ ‘डॉ. बी.आर. अंबेडकर कंप्यूटर सेंटर और नोबेल फाउंडेशन का स्कूल’ के नाम पर एक स्कूल खोला था । अब 2023 में उनके काम के प्रति समर्पण से स्कूल में लगभग 107 बच्चे पढ़ रहे हैं और कंप्यूटर शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। मीनू धीर की योग्यता एमसीए, एमएससी (आईटी) है और वह गरीब एवं मजदूर परिवारों के बच्चों को पढ़ाती हैं।

फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफएबीओ) के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक श्री हरबंस लाल विरदी (लंदन) ने स्कूल का दौरा किया और उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘संखेप जीवन और संघर्ष – बाबासाहेब डा. भीम राव रामजी अंबेडकर’ स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को बांटीं गयीं। विरदी जी ने बच्चों को बाबा साहब के बारे में भी बताया। इस अवसर पर बलदेव राज भारद्वाज, बेंजामिन (कनाडा), नैनदीप, जगदीश धीर, अमर दास, मनदीप कौर और ज्ञान कौर उपस्थित थे। मीनू धीर ने श्री हरबंस लाल विरदी को धन्यवाद दिया। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

 

Previous articleਐਨਆਰਆਈ ਐਚ ਐਲ ਵਿਰਦੀ ਨੇ ‘ਨੋਬਲ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਸਕੂਲ’ ਵਿੱਚ ਵੰਡੀਆਂ ਕਿਤਾਬਾਂ
Next articleबाबा साहब का भारत को बौद्धमय बनाने का संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है