आल इंडिया समता सैनिक दल की स्मारिका का विमोचन किया गया

फोटो कैप्शन : श्री एल आर बाली द्वारा स्मारिका का विमोचन करने का दृश्य   

जालन्धर (समाज वीकली): आल इंडिया समता सैनिक दल एक सामाजिक और सभ्याचारक संगठन है. इसकी स्थापना खुद बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर ने 13 मार्च 1927 को की थी. समता सैनिक दल बाबा साहिब की विचारधारा के प्रचार प्रसार का कार्य करता है. दल की पंजाब इकाई हर वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहिब के जन्म दिन पर 2008 से लगातार उनकी विचारधारा पर एक स्मारिका निकालता है. इस बार करोना महामारी और लॉक डाउन के चलते स्मारिका के प्रकाशन में विलंब कारन इसका विमोचन अंबेडकर भवन जालंधर पर एक छोटा समागम करके कर्मवीर बाबू हरिदास आवले के जन्म दिन पर एक जुलाई को श्री एल आर बाली द्वारा किया गया. बाबू हरिदास आवले को बाबा साहिब अपना दहना हाथ समझते थे.

श्री बाली ने दल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. यह जानकारी आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि), पंजाब इकाई के जनरल सेक्रेटरी बलदेव राज भरद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी.  श्री भरद्वाज ने कहा कि इस समागम में अंबेडकर भवन ट्रस्ट के सचिव डा. जीसी कौल और इंजीनियर जसवंत राय ने भी अपने विचार प्रकट किये.  समागम में अंबेडकर भवन के दिवंगत चेयरमैन श्री आरसी संगर को दो मिंट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि भी दी गयी. समागम में ऐडवोकेट कुलदीप भट्टी, राम लाल दास, नितीश, शुभम, प्रिया लाखा, रेनू सम्राट, प्रीती कौलधर और बौद्ध प्रिया शामिल हुए. समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाणा ने समागम में भाग लेने आये साथियों का आभार व्यक्त किया. जिन बुद्धिजीविओं ने स्मारिका के लिए सन्देश, लेखों और वित्तीय सहायता आदि से सहयोग किया, श्री वरियाणा ने उनका वि धन्यवाद किया. समागम का  सञ्चालन दल के उत्तर भारतीय सचिव वरिंदर कुमार ने बाखूबी किया.

बलदेव राज भरद्वाज,जनरल सेक्रेटरी

आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि), पंजाब इकाई

 

 

 

 

 

Previous articleਆਲ ਇੰਡੀਆ ਸਮਤਾ ਸੈਨਿਕ ਦਲ ਦਾ ਸੌਵੀਨਰ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ
Next articleFTSE 100 firms called upon to commit to a minimum of 1% spend with ethnic minority businesses