हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- आर.सी.एफ कर्मचारियों के इककठ को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव जसवंत सिंह सैनी ने लम्बे समय से लटकती आ आ रही जायज मांगों के लिए रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मुख्य मांगें जिसमें प्रमुख तौर पर विभिन्न विभागों के 1800 कर्मचारियों को वर्कशाप में ट्रांसफर करना ,बंगला खलासियों को कार्यालय और इलेक्ट्रिकल विभाग में ट्रांसफर करना आदि वक्ताओं ने कहा कि जालंधर से फिरोजपुर कैंट तक जाने वाली सभी ट्रेनों को बहाल किया जाए ।
सुपरवाइजर को राइट में बदली ना करना और जूनियर से किसी भी तरह की विचार चर्चा किए बिना राइट में तबादला नीति बनाना जूनियन के वक्ताओं ने रेल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता को उक्त मांगों के इलावा आर.सी.एफ में कथित तौर पर किए जा रहे घटिया मटीरियल की क्वालिटी में सुधार करने के बारे में भी मांग करते हुए जल्दी से जल्दी यूनियन के चुनाव करवाए जाएं ताकि जमूहरी ढंग से यूनियन कार्यशील रह सके।
इस रोष प्रदर्शन दौरान यूनियन के वर्करों के अलावा प्रमुख पदाधिकारी रजेंद्र सिंह, मनिंदर बीर सिंह, इन्द्रजीत रूपोवाली, अरविन्द सैणी, जसवंत सिंह, बाबा नवीन ,श्रेणी सुरजीत जीता के अलावा परमजीत सिंह के पी चौहान, गुरसाहिब सिंह ,दरबारा सिंह, ऋषिपाल ,नरेश ,मुख्तयार सिंह ,दुर्गेश नैय्यर ,मनप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, शेर सिंह परमजीत पाल सिंह आदि ने अपनी देर से चली आ रही मांगों को लेकर केन्द्र सरकार केन्द्रीय रेलवे बोर्ड और आर्थिक प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।