हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एशोसिएशन आर.सी एफ, कपूरथला द्वारा एसोसिएशन के कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जीत सिंह जोनल अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में सभी एससी/एसटी कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम कि शुरुआत त्रिशरण पंचशील करके की गई। समाज के समस्त महापुरुषों को नमन करने के साथ जय जोहर, जय बिरसा मुंडा, जय भीम, है भारतीय संविधान के नारे को बुलंद करते हुए जीत सिंह, जोनल अध्यक्ष ने कहा कि बेशक सरकार में बैठे हुए हुए हमारे समाज के नेता बड़ी बड़ी बातें करते हैं कि हमारी सरकार आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है लेकिन ग्राउंड लेवल पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा बल्कि सरकारी नौकरी में दिया गया आरक्षण भी डीओपीटी के दिन 15/6/2018 के आदेश को सरकार ने वापिस नहीं लिया और सरकार आदिवासियों की भलाई के लिए कितना काम कर रही है इस से ज्यादा और स्पश्ट नहीं हो सकता।
इसके इलावा रणजीत सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, आरसी मीणा जोनल सचिव, करन सिंह अतिरिक्त सचिव, सोहन बैठा कोषाध्यक्ष, कृष्णलाल जस्सल अध्यक्ष अंबेडकर सोसायटी, मैडम बिब्याना इक्का, ओ पी मीणा, मुकेश मीणा, संधुरा सिंह एवं लखन पाहन एस एस ई ने संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर आदिवासी लोगों के हालातों पर चितान मन्न करने के साथ साथ हमारे समाज के संविधानिक अधिकारों की रक्षा करने हेतु अहिद किया गया। भारत देश जहाँ 10 से 12 करोड आदिवासी निवास करते हैं यहाँ विभिन्न प्रदेशों में इसे बडे धूमधाम से मनाया गया है। हमें भारत सरकार को आज के दिन सावर्जनिक अवकाश घोषित करने के साथ साथ आदिवासियों के हक एवं अधिकारों की सुरक्षा उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, आथिर्क, सामाजिक, जीवन में सुधार लाने के लिए मजबूर करना होगा।
इस अवसर पर बाबा साहिब डा भीम राव अम्बेडकर जी एवं बिरसा मुडाजी एवं अन्य महापुरुषों ने देश की आज़ादी में योगदान दिया है उसी के कारण आज हम इस मुकाम पर पहुँच पाये हैं। प्रोग्राम के अंत में संग्रा आर सी एफ के अध्यक्ष भगवान हेंब्रम ने अपने अंबोधन के साथ सभी लोगों का धन्यवाद किया। समागम को सफल बनाने के लिए मैडम बिमला, तेन सिंह मीणा, संजय मीणा, जसपाल सिंह चौहान, मेजर सिंह आदि कार्यकर्ताओं का भरभूर सहयोग रहा।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly