धालीवाल कादियां में विश्व रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ

फोटो कैप्शन: मंच पर बैठे डॉ. जीसी कौल, संत बाबा निर्मल सिंह अवादान , पूर्व जिला सेशन जज किशोर कुमार, बलदेव राज भारद्वाज, जसविंदर वरियाणा, मास्टर रतन लाल और डॉ. कुलविंदर सिंह गाखल।

धालीवाल कादियां में विश्व रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ

जालंधर (समाज वीकली): गांव धालीवाल कादियां में सर्वश्री सुरिंदर कुमार, रवि कुमार और धर्मपाल के प्रयासों से विश्व रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर के महासचिव डाॅ. जी.सी. कौल इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उनके साथ अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज, ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाणा और अंबेडकर भवन के केयरटेकर निर्मल बिंजी भी समारोह में शामिल हुए।

डॉ. कौल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की लाइब्रेरी एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी जिसमें लगभग 50 हजार पुस्तकें थीं। डॉ. कौल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धालीवाल कादियां मंत्रियों का गांव है जहां आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर लाइब्रेरी खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में हर विचारधारा की किताबें रखी जानी चाहिए ताकि पाठक आपस में तुलना कर सकें। श्री किशोर कुमार सेवानिवृत्त जिला सेशन जज ने अपने भाषण में कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का घोर अभाव है। उन्होंने समाज के डेरों के प्रमुखों से अनुरोध किया कि हमें नए धार्मिक स्थल खोलने की बजाय शिक्षा के प्रसार को प्राथमिकता देनी चाहिए और अधिक से अधिक स्कूल खोलने चाहिए। इसके साथ ही अपने समाज के पढ़ने वाले बच्चों की भी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे संतों को शिविरों में भी शिक्षा के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए और लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने और नशे से दूर रहने का निर्देश देना चाहिए क्योंकि लोग संतों की बातों पर अधिक विश्वास करते हैं।

संत बाबा निर्मल सिंह जी अवादान ने गांव की लाइब्रेरी कमेटी को बधाई दी और कहा कि इस लाइब्रेरी में अधिक से अधिक पुस्तकें रखने का प्रयास करना चाहिए ताकि पाठक अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकें। उन्होंने समाज से टुकड़ों में बंटने की बजाय एक साथ रहने की अपील की। श्री सुखदेव अंगुराल, मास्टर रतन लाल, मास्टर भूषण कुमार, डॉ. कुलविंदर गाखल और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाणा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस समय अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर के महासचिव डॉ. जी.सी. कौल, के नेतृत्व में श्री एल.आर. बाली (संपादक भीम पत्रिका) द्वारा लिखित 51 पुस्तकों का सेट अंबेडकर भवन ट्रस्ट की ओर से विश्व रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी धालीवाल कादियां को दान दिया गया। यह जानकारी बलदेव राज भारद्वाज महासचिव अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर लाइब्रेरी मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)

 

Previous articleਉੱਘੇ ਫ਼ਿਲਮ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਤੇ ਸ਼ਾਇਰ ਅਮਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ  ਦਾ ਰੂ-ਬ-ਰੂ ਸਮਾਗਮ ਬਣਿਆ ਲੋਕ ਚੇਤਿਆਂ ਦੀ ਮਹਿਕ 
Next articleਨਵਾਂ ਸਾਲ ਵੀ ਪਿਛਲੇ  ਸਾਲ ਵਾਂਗ ਹੀ ਪੰਜਾਬ  ਵਿਚ ਗੈਂਗਵਾਰ  ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ  ਅਸੁਰੱਖਿਅਤ  ਮਹਿਸੂਸ ਕਰਵਾਉਣ  ਵਾਂਗ ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਦਾ ਆਗਾਜ਼   ਸਰਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਗੰਭੀਰਤਾ ਨਾਲ ਲੈਣ ਦੀ ਅਪੀਲ  ਪ੍ਰਵੀਨ ਬੰਗਾ