जालंधर (समाज वीकली)- अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अंबेडकर मिशन सोसायटी की कार्यकारी कमेटी की बैठक आज अंबेडकर भवन जालंधर में सोसायटी के अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती 14 अप्रैल 2023 को अंबेडकर भवन में प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. भारद्वाज ने कहा कि अंबेडकर भवन वह ऐतिहासिक स्थान है, जहां बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर 27 अक्टूबर, 1951 को आए और लाखों लोगों को संबोधित किया। उन्होंने आगे बताया कि मीटिंग में प्रोफेसर (डॉ.) रतन सिंह पीएचडी, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने का फैसला किया गया। उनके अलावा अन्य विद्वान भी अपने विचार रखेंगे। इस बैठक में लाहौरी राम बाली, मैडम सुदेश कल्याण, प्रो बलबीर, तिलक राज, एडवोकेट परमिंदर सिंह खुतन , एडवोकेट कुलदीप भट्टी, विनोद कलेर , हरसिमरन कौर आदि मौजूद रहे.
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अम्बेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)