ऑपरेशन “रेल सुरक्षा”ऑपरेशन के तहत, रेलवे संपत्ति से जुड़े अपराध के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

रेल सुरक्षा बल का उपलब्धियों भरा रहा वर्ष 2022

 

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा)- रेलवे सुरक्षा बल का गठन रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा, रेलवे संपत्ति की आवाजाही में किसी भी बाधा को दूर करने और कोई अन्य ऐसा कार्य जोकि रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा के लिए अनुकूल हो आदि कार्यो के लिए आर पी एफ अधिनियम, 1957 के अनुसार रेल मंत्रालय के तहत भारत सरकार द्वारा किया गया था । आर पी एफ को महिलाओं की सबसे बड़ी हिस्सेदारी (9%) के साथ केंद्रीय बल का गौरव प्राप्त है।ऑपरेशन “रेल सुरक्षा”ऑपरेशन के तहत, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आर पी एफ ने रेलवे संपत्ति से जुड़े अपराध के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। वर्ष 2022 के दौरान आर पी एफ ने देश में रेलवे संपत्ति की चोरी के कुल 6492 मामले दर्ज किए। जिसमें रेलवे संपत्ति की चोरी हुई 7.37 करोड़ रुपये की वसूली के साथ 11268 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई I आर सी एफ कपूरथला में तैनात आर पी एफ द्वारा 28 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 13 मामले दर्ज किए, जिसमें 1,58,900/- लाख रुपये की चोरी की संपत्ति की बरामदगी हुई।

ऐसे ही , वर्ष 2022 में समस्त भारतीय रेल में ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत देश भर में 17,756 बच्चे जो विभिन्न कारणों से अपने परिवार से बिछड़ गए की पहचान कर उनके परिवार से मिलाने का नेक काम किया । आर पी एफ ने “ऑपरेशन आहत” नामक मानव तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है जिसमें वर्ष 2022 के दौरान, 194 तस्करों को गिरफ्तार कर 559 व्यक्तियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। मिशन “जीवन रक्षा” में आर पी एफ द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को गिरते-चढ़ते हुए गिरने से बचाने की कोशिश की गयी I ऑपरेशन “नार्को” के तहत रेल के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आर पी एफ ने ऑपरेशन नार्कोस शुरू किया । ऑपरेशन “अमानत” के तहत किसी कारणवश छूटे हुए सामान की पुनः प्राप्ति और सुपुर्दगी की और 46.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के लगभग 25500नग सामान को उनके मालिक को लौटाया ।

यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के मद्दे नज़र आर पी एफ टोल फ्री नंबर 139 और अन्य सोशल मीडिया मंचों यानी ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, कू आदि के माध्यम से चौबीसों घंटे सुरक्षा और अन्य शिकायतों को प्राप्त करने और हल करने के लिए उपलब्ध रहती है । ऑपरेशन “महिला सुरक्षा” के तहत महिलाओं की सुरक्षा – ‘मेरी सहेली पहल’ भारतीय रेलवे में शुरू की गई है, जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनों में अकेले या नाबालिगों के साथ यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक की पूरी यात्रा के लिए सुरक्षा प्रदान करवाई जाती है।ऑपरेशन “मातृशक्ति” के तहत बच्चे के जन्म में गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान करना – आर पी एफ कर्मी, विशेष रूप से महिला आर पी एफ कर्मी, गर्भवती महिलाओं की ट्रेन यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा में मदद की जाती हैं। ऑपरेशन “सेवा” के तहत बीमार, घायल, बुजुर्ग नागरिकों, महिलाओं, शारीरिक रूप से अक्षम और बीमार/घायल व्यक्तियों को ट्रेनों और उससे जुड़ी सेवाओं के माध्यम से आर पी एफ कर्मी उनकी यात्रा में सहायता करते हैं। इसी तरह यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा सम्बन्धी परेशानी दूर करने के लिए आर पी एफ द्वारा वर्ष 2022 में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा शुरू की गई है I

रेलवे सुरक्षा बल न केवल अपराधियों और राष्ट्र के प्रति शत्रुतापूर्ण ताकतों से रेलवे को सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, बल्कि “सेवा ही संकल्प” के अपने मिशन को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है । रेलवे सुरक्षा बल राष्ट्र और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी पहुंच और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए नई पद्धति, प्रौद्योगिकी, उपकरण और प्रथाओं का उपयोग करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।

 

Previous articleਚਾਈਨਾ ਡੋਰ
Next articleਗੁਰੂ ਹਰਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਦਾ ਸਲਾਨਾ ਸਮਾਗਮ ਧੂਮਧਾਮ ਨਾਲ ਸੰਪੰਨ