कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री में आज महान सवतंत्रता सेनानी और देश के जनजातीय अधिनायक धरती आबा भगवान् विरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत आर सी एफ की कार्मिक शाखा की तरफ से दो कार्यक्रम आयोजित किये गए । इन कार्यक्रमों में क्विज और भाषण प्रतियोगितायें करवायीं गईं जिनमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया । प्रतियोगिताओं से पहले भगवान् विरसा मुंडा को विनम्रता पूर्वक याद किया गया और उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित किये गए । प्रतियोगिताओं में विजेताओं को कार्मिक विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कार आबंटित किये गए।
यह ध्यान रहे कि 15 नवंबर 1875 को पैदा हुए भगवान बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और लोक नायक थे जो मुंडा जनजाति के थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में पैदा हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया, जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। वह देशभर के जनजातीय समुदायों में भगवान के रूप में प्रसिद्ध हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री. एस पी मंडल, सीनियर परसनल ऑफिसर – I दवारा की गयी और इस अवसर पर श्री सरूप सिंह सीनियर परसनल ऑफिसर – I और श्री कृपाल सिंह, सीनियर परसनल ऑफिसर – III, श्री. जीत सिंह (अध्यक्ष एस सी / एस टी एसोसिएशन / आर सी एफ), सोहन बैठा (सेक्रेटरी एस सी / एस टी एसोसिएशन / आर सी एफ ), तेन सिंह मीणा (एस एस ई), लखन पाहन (एस एस ई), बिमला प्रभा बरला (कार्यालय अधीक्षक) और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly