आज अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन का वीसी कार्यालय के बाहर चल रहे धरने का 9वें दिन समापन हुआ- अमित बंगा

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना पहले की जारी रहेगी और बच्चों को किसी भी तरह प्रकार की समस्या नहीं आएगी – DSW अमित चौहान

 (समाज वीकली)  पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में बदलाव के फैसले को लेकर अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के वाइस चांसलर दफ्तर के बाहर चल रहे धरने को 9वें दिन समाप्त किया गया। अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अमित बंगा ने बताया कि हमारे संगठन लगातार 9 दिन से धरना दे रही थी जिसकी माँग थी कि पंजाब यूनिवर्सिटी के अंदर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को पूर्ण तौर से वापस लागू किया जाए जिसको आज पीयू प्रशासन की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।

इसकी घोषणा पीयू के‌ डीएसडब्ल्यू अमित चौहान जी एवं ASSOCIATE DSW डॉ नरेश कुमार जी ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना पहले की जारी रहेगी और बच्चों को किसी भी तरह प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से गौतम भौरिया ने कहा कि “एसोसिएशन दलितों,पिछड़ों वर्ग एवं अन्य विद्यार्थियों के सम्मान के लिए हमेशा अपना संघर्ष जारी रखेंगे और स्टूडेंट्स के साथ चट्टान बनकर खड़े रहेंगे।

इस मौके पर अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से दिनेश दहिया, गरिमा, विनय ,तनीषा, हर्षण, रफ़ीआदि विद्यार्थी मौजूद थे।

Previous articleਰਾਜਿੰਦਰ ਭਦੌੜ ਦੂਰਦਰਸ਼ਨ ਜਲੰਧਰ ਤੇ ਅੱਜ, ਅੰਧਵਿਸ਼ਵਾਸ ਤੇ ਚਮਤਕਾਰ ਵਿਸ਼ੇ ਤੇ ਕਰਨਗੇ ਚਰਚਾ
Next articleਡਾਕਟਰ ਅੰਬੇਡਕਰ ਚੈਰੀਟੇਬਲ ਸੁਸਾਇਟੀ ਰਜਿ. ਬਖਲੌਰ ਨੇ ਫ਼ਲਦਾਰ ਤੇ ਛਾਂਦਾਰ ਬੂਟੇ ਲਗਾਏ