कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा )- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला की प्रायोजित तीसरी जिला रैली का गत दिनों आर सी एफ में सफलतापूर्वक आयोजित की गई | इस रैली में कुल स्काउट्स एवं गाइड्स के 223 केम्पर्स ने भाग लिया | इस रैली का शुभआरंभ माननीय श्री ए.के जैन प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर रेल डिब्बा कारखाना द्वारा किया गया | इस रैली में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला के अलावा उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तीन जिलें मुरादाबाद, अम्बाला और फिरोजपुर तथा केन्द्रीय विद्यालय I एवं केन्द्रीय विद्यालय II ने भाग लिया |
चार दिवसीय इस रैली में प्रतेक दिन एक अतिथि द्वारा ध्वजारोहण की विधि को संपन किया गया | रैली के दुसरे दिन श्रीमति सुरभि अग्रवाल , अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन/आर सी एफ द्वारा रैली का निरिक्षण किया गया और उस दिन हुई प्रतियोगितायों का अंतिम निर्णय दिया गया | रैली के तीसरे दिन श्री अशेष अग्रवाल महाप्रबंधक आर सी एफ .जो की भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रेल डिब्बा कारखाना के सरंक्षक भी हैं ने रैली के मुख्य अतिथि के रूप में रैली की शोभा बढाई और वारिस शाह हॉल में उन्होंने सभी कैंपर्स को प्रेरणादायक सम्बोधन किया | इस अवसर पर एक संवादात्मक सत्र भी हुआ जिसमें कैंपर्स के सवालों के जवाब महाप्रबंधक ने दिए |
शाम को स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा एक भव्य कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितिगण द्वारा खूब आनंद लिया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशेष अग्रवाल द्वारा विजेतायों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके एवं राज्य मुख्यलय / उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा रैली से खुश होकर नगद पुरस्कारों की घोषणा की गयी | रैली के आखरी दिन श्री विनोद कुमार , प्रिंसिपल चीफ परसनल अफसर एवं मुख्य जिला आयुक्त आर सी एफ द्वारा रैली का समापन किया गया |
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly