बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने स्कूल के चेयरमैन तथा प्रिंसिपल के साथ किया पंजाब में बने बौद्ध विहारों का भ्रमण

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने स्कूल के चेयरमैन तथा प्रिंसिपल के साथ किया पंजाब में बने बौद्ध विहारों का भ्रमण

(समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 मई 2024 को इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन के फाउंडर तथा चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी, स्कूल के प्रेसिडेंट श्री रामलुभाया जी, श्री मलकीत चंद जी (खानखाना), आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी तथा सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी की अगुवाई में स्कूल के अध्यापकगणों तथा स्कूल कर्मचारियों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया। सबसे पहले सभी को इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन के द्वारा फिल्लौर में ली गई जगह पर ले जाया गया, जिस पर भविष्य में अस्पताल बनाने का लक्ष्य है। तत्पश्चात फिल्लौर में बने पीस पगोडा में गए, जो कि बहुत अनुपम तथा शांत स्थान है और मेडिटेशन के लिए उपयुक्त स्थान है। वह के ट्रस्टी श्री गौरव जी तथा उनके भाई ने सभी का स्वागत किया तथा चाय पानी का प्रबंध किया। यहां पर सभी ने त्रिशरण पंचशील ग्रहण किए। इसके बाद लुधियाना में स्थित तक्षिला बौद्ध विहार में ले जाया गया। यह एक बहुत ही भव्य स्थल है, जहां बौद्ध भिक्षुओं की साधना के लिए बहुत बड़ा हाल, इसके साथ ही उनके रहने के लिए 20 कमरे बनाए गए हैं। यहां भंते प्रज्ञा बोधी जी ने सभी को अच्छे कर्म करने तथा तथागत बुद्ध तथा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। यहां सभी के लिए चाय, बिस्कुट का भी प्रबंध किया गया था।

तत्पश्चात संघौल में मौर्य काल में बनाए गए धम्म चक्र तथा संघौल में बने आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम का भ्रमण किया गया, जहां पर खुदाई करने पर बुद्धिज्म से संबंधित बहुत सी वस्तुएं प्राप्त हुई, रखी गई हैं। सभी ने यहां की हर वस्तु को बड़ी उत्सुकता से देखा। फिर वहां से माछिवाड़ा साहब ले कर जाया गया, जिसका इतिहास सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद जी के साथ जुड़ा हुआ है। यहां सरसा नदी पार करते हुए परिवार से विछड़ने के बाद गुरु जी इस स्थल पर रुके थे। इस समय यहां भव्य गुरुद्वारा बना हुआ है। सभी ने यहां माथा टेका तथा लंगर छका।

इसके बाद शहीद आज़म सरदार भगत सिंह जी के गांव खटकड़ कलां ले जाया गया,जहां पर उनका पारंपरिक घर मौजूद है। यह गांव बहुत ही विकसित तथा हरा भरा है। इसके बाद सभी लोग रास्ते में आते सोसायटी मेंबर श्री गुरदयाल बौद्धि जी के घर गए। वहां उन्होंने सभी का बहुत अच्छा स्वागत किया तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। आते हुए बस में सभी लोगों से उनका अनुभव पूछा गया। आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी का धन्यवाद किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करे:
श्री हुसन लाल जी:9988393442

 

 

Previous article*ਉਹ ਮੋਹ-ਪਿਆਰ ਤੇ ਮੁਹੱਬਤ ਨੀ ਡੌਨਲੋਡ ਹੋਣੀ ਗੂਗਲ ਬਾਬੇ ਤੋਂ ,ਜਿਹੜੀ ,,,,,,,,,!*
Next articleAmbedkarites’ flying European Tour : A Heart-warming Visit to the West London Buddha Vihara