श्री सनातन धर्म सभा रेल कोच फैक्ट्री में शिवरात्रि का त्योहार मनाया गया

कपूरथला (कौड़ा)– महाकाल त्रिकालदर्शी भगवान शिव की रात्रि के रूप में मनाया जाने वाला पर्व महाशिवरात्रि मंगलवार 01 मार्च 2022 को प्रातः काल से ही आरसीएफ कॉलोनी एवं आरसीएफ के बाहर बनी कॉलोनियों से भारी संख्या में शिव भक्तों ने बेल पत्थर, जल, दूध , बेर और फूलों इत्यादि से पूजा अर्चना करने के पश्चात महादेव का रूद्र अभिषेक किया। शिव मंदिर के सत्संग हॉल में आरसीएफ कीर्तन मंडली की महिलाओं द्वारा सुबह से लेकर साय: काल तक भोले बाबा के भजन गायन और कीर्तन प्रस्तुत किया गया। प्रदोष पूजन के पश्चात रात्रि में चार पहर की पूजा का शिव मंदिर आयोजकों की तरफ से विशेष आयोजन किया गया*। *इस पावन अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा आरसीएफ की तरफ से गत वर्षो की भांति दिनांक 02 मार्च 2022 को शिव भंडारे का आयोजन किया गया इसमें सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों के अलावा आरसीएफ के धर्म प्रेमियों एवं उनके नौजवान बच्चों ने भरपूर सहयोग दिया ।भोले बाबा के लंगर में लगभग 20,000 से ज्यादा भक्तों ने शिव के भंडारे का प्रसाद रूपी लंगर ग्रहण किया ।

रेल डिब्बा कारखाना के अधिकारियों ने भी शिव भक्तों के साथ लाइनों में बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । जोड़ों की सेवा, जोड़ा सेवक दल आरसीएफ कपूरथला द्वारा निस्वार्थ भाव से बहुत ही अच्छे ढंग से निभाई गई ।इस सारे आयोजन में शिव मंदिर कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं जिसमें श्री केपी चौहान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, चंद्रशेखर जनरल सेक्रेट्री, सतवीर सिंह भंडार सचिव, उत्तम कुमार सहायक भंडार सचिव, अमन फोगाट असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी, शेखर सलारिया ऑफिस बीयरर ,ओमपाल प्रोपगेंड़ा सचिव, राजेंद्र सिंह फाइनेंस सेक्रेट्री ,मूल सिंह सैनी ऑडिटर ,मुकेश शर्मा वाईस प्रेजिडेंट, अमित कुमार ऑफिस सेक्रेट्री, दयानंद धीमान असिस्टेंट कैसियर एवं श्री सनातन धर्म सभा के अन्य एग्जीक्यूटिव मेंबरों ने इस भंडारे को संपूर्ण सफल बनाने में अपना अपना पूर्ण सहयोग दिया ।इसके अतिरिक्त शिव भंडारे के आयोजन में श्री हरिदत्त दत्त शर्मा, अनुरुद्ध शर्मा ,अनिल कुमार, अश्विनी कुमार, विपिन कुमार ,रतन कुमार, रजनीश गोल्डी, श्यामलाल, विवेक कुमार, हरदेव सिंह, बलदेव पुरी एवं अन्य धर्म प्रेमियों ने तन मन धन से सेवा की।

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਸੱਧੇਵਾਲ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਕਰਵਾਈ ਮਾਤਾਵਾਂ ਦੀ ਵਰਕਸ਼ਾਪ
Next articleਲੋਕ ਗੀਤਾਂ ਜਹੇ ਗੀਤਾਂ ਦਾ ਰਚੇਤਾ :-‘ਸੁਰੇਸ਼ ਬਾਂਸਲ ਬਾਪਲੇ ਵਾਲਾ’ “