कपूरथला (कौड़ा) (समाज वीकली): बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला की ओर से समाज में जागरूकता फैलाने के मकसद में बाबा साहिब जी के जीवन और मिशन पर बनी प्रीतम प्रोडक्शन जलंधर के बैनर द्वारा ऐनीमेटड फिल्म “जय भीम” को जालंधर के फ्रैंडस पीवीआर में दिनांक 21 अप्रैल को शाम 6 बजे दिखाई जायेगी। प्रैस को जानकारी देते हुए सोसाइटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर ने बताया कि जय भीम फिल्म बाबा साहिब के जीवन तथा उनके द्वारा समाज और देश के निर्माण में किये योगदान पर आधारित होगी।
फिल्म में बाबा साहिब के बचपन, शिक्षा, लंडन गोलमेज कानफ्रैंस, पूना पैकेट, बड़ौदा रियासत का विरतांत, भारतीय संविधान में दिये गये योगदान के अलावा नारी जाति के कल्याण में बनाये गये हिंदू कोड बिल को दिखाया जायेगा। यह फिल्म सभी वर्ग के लोगों को देखने की जरूरत है ताकि विरोधी लोगों द्वारा फैलाये गये भ्रम बाबा साहिब एक जाति के लोगों के नेता है को दूर किया जा सके। जस्सल एवं पैंथर ने कहा बाबा साहिब की विचारधारा एवं दूरदर्शी को दुनियां ने स्वीकार किया है जबकि के भारत के मनुवादी लोगों और मनुवादी मीडिया द्वारा देश के विकास और योगदान पर परदा डालने की कोशिश की है।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly