समता सैनिक दल का उद्देश्य समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व – खोखर

फोटो कैप्शन: नरेश खोखर श्री एल आर बाली को उनकी तस्वीर का एक सुंदर स्मारक पेंसिल स्केच प्रस्तुत करते हुए ।

जालंधर (समाज वीकली): आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई के सदस्यों ने एक छोटी बैठक में श्री नरेश खोखर, सचिव (उत्तरी भारत) का उनके जालंधर आगमन पर स्वागत किया । नरेश खोखर ने समता सैनिक दल के मुख्य मार्गदर्शक श्री एल आर बाली को उनकी तस्वीर का एक सुंदर स्मारक पेंसिल स्केच भेंट किया। श्री खोखर ने बताया कि समता सैनिक दल एक सामाजिक, गैर राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठन है जिसकी स्थापना 13 मार्च, 1927 को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने की थी। समता सैनिक दल भारत के 16-17 राज्यों में सक्रिय है। इसका मुख्यालय नागपुर (महाराष्ट्र राज्य) में है। इसका चिचोली (नागपुर) में एक प्रशिक्षण केंद्र है जहां प्रतिवर्ष युवाओं को मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है। दल का उद्देश्य समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व है जिसके लिए दल के सैनिक हमेशा सक्रिय रहते हैं। खोखर ने लोगों से समता सैनिक दल के ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेंबर बनाने की अपील की। इस अवसर पर श्री एल आर बाली, हरभजन निमता, निर्मल बिनजी, विनोद कलेर और डॉ. पी वी सिंह, पश्चिम सचिव, ऑल इंडिया समता सैनिक दल(रजि0), हरियाणा इकाई उपस्थित थे। यह जानकारी आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई

Previous articleਸਮਤਾ ਸੈਨਿਕ ਦਲ ਦਾ ਉਦੇਸ਼ ਬਰਾਬਰੀ, ਆਜ਼ਾਦੀ ਅਤੇ ਭਾਈਚਾਰਾ – ਖੋਖਰ
Next articleਏ ਐਸ ਆਈ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸ਼ਹੀਦ ਦਾ ਦਰਜਾ ਦੇਣ ‘ਤੇ ਬਣਦੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਤੁਰੰਤ ਦੇਣ ਦੀ ਬਸਪਾ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਮੰਗ ਕੀਤੀ – ਗੜ੍ਹੀ, ਕਰੀਮਪੁਰੀ