सड़क संपर्क संवाद

(समाज वीकली)

साथियों,
निज़ामाबाद, आज़मगढ़ के क्षेत्र की विभिन्न सड़कें और ज़्यादातर संपर्क मार्ग इतने जर्जर हो चुके हैं कि हर दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कई-कई जगह सड़कें नदारद हैं, सड़कों पर गड्ढों का अम्बार है और बारिश के इस वक्त में कीचड़ युक्त सड़कों पर पानी भर जा रहा है। लाहीडीह, मुड़ियार जैसी बाज़ारों से गुज़रती सड़कों पर सीवर लाइन न होने के चलते जल जमाव से न सिर्फ राहगीरों को बल्कि स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है। गांव से निकलने वाले संपर्क मार्गों का निर्माण के बाद कोई भी मरम्मत का कार्य कभी भी नहीं किया गया।

किसान संगठनों द्वारा चलाए गए संपर्क संवाद में किसानों, मज़दूरों ने बताया कि खेती किसानी के काम में इन सड़कों के ख़राब हालत के चलते सालों-साल से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूली बच्चे हर दिन चोटिल होते हैं। दूर-दराज के इलाके में किसी के बीमार होने पर सड़कों की खस्ताहाल की वजह से समय पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

सरकार से हमारी मांग है कि निम्नलिखित सड़कों और सीवर लाइन का तत्काल निर्माण कराया जाए –

1) शिवली गांव से शेरपुर तिराहा, निजामाबाद तक जाने वाली सड़क

2) लाहीडीह से माहुल तक जाने वाली सड़क

3) ईदगाह मुड़ियार से फूलपुर जाने वाली सड़क

4) ईदगाह मुड़ियार से मुंडेश्वर नाथ मंदिर होते हुए ऊटमां गांव तक

5) शेरपुर तिराहा से त्रिमुहानी जाने वाली सड़क

6) कौड़िया बाज़ार से दुर्वाशा धाम जाने वाली सड़क

7) निज़ामाबाद, शीतला माता मंदिर होते हुए कुंवर नदी तक जाने वाली सड़क

8) खपड़ा गांव से मिर्ज़ापुर, बारी होते हुए मुस्लिम पट्टी जाने वाली सड़क

9) लाहीडीह से निआउज जाने वाली सड़क

10) लाहीडीह, मुड़ियार बाज़ार में सीवर लाइन का निर्माण कराया जाए

आइये इस संपर्क संवाद से जुड़कर अपने गांव-समाज को मज़बूत करें।

निवेदक- राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर मौर्या, श्याम सुंदर मौर्या, राजशेखर, परवेज अहमद, गानिम, जीशान, मोहम्मद खालिद, रामचंद्र बिंद, राम अनुज मौर्या, छोटे लाल यादव, हीरालाल यादव, अनिल मौर्या, नंदलाल यादव, अवधेश यादव, जंगलदेव.

सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), खेती किसानी बचाओ अभियान

संपर्क- 8210437705, 9838302015, 9919981984, 7985946875

Previous articleਮੇਰਾ ਵਿਆਹ……..
Next articleਟੈਲੀਗ੍ਰਾਮ ਦੇਸ਼ ਲਈ ਖ਼ਤਰਾ, ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਐਪ ‘ਤੇ ਲਗਾਈ ਪਾਬੰਦੀ; ਜਾਸੂਸੀ ਦੇ ਦੋਸ਼