कर्मचारी व कारखाने के हित में कई महत्वपूर्ण मांगों पर लिए गए निर्णय -सर्वजीत सिंह
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- आर.सी.एफ एंप्लाइज यूनियन की रेडिका प्रशासन के साथ दो दिवसीय 6वी पीएनएम मीटिंग बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मीटिंग में यूनियन द्वारा आर.सी.एफ जनरल मैनेजर व अन्य अधिकारियों के साथ कर्मचारियों व कारखाने संबंधी समस्याओं और ज्वलंत मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जनरल मैनेजर ने बताया कि वह आरसीएफ के डिब्बों की गुणवता, कर्मचारियों की कार्यकुशलता एवं सुविधाओं से बहुत प्रभावित हैं और हम सब मिलकर आगे भी आरसीएफ में और प्रगति एवं उत्थान के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।
प्रेस बयान जारी करते हुए आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन के महासचिव कामरेड सर्वजीत सिंह ने कहा कि आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन द्वारा कर्मचारियों व कारखाने संबंधी मांगों को हमेशा पहल के आधार पर रखकर उन्हें हल करवाने का भरसक प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज आरसीएफ प्रशासन के साथ हुई 6वी पीएनएम (दो दिवसीय, 06 व 07जून) मीटिंग बेहद सुखद माहौल में संपन्न हुई है, जिसमें आरसीएफ के जनरल मैनेजर व अन्य प्रमुख अधिकारियों द्वारा भरपूर सहयोग के साथ कर्मचारियों व कारखाने से संबंधित मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सर्वजीत सिंह ने बताया कि आरसीएफ प्रशासन द्वारा वर्कशॉप से बाहर कार्यरत सभी कर्मचारियों को जल्द वर्कशॉप में स्थानांतरण करने, उत्पादन क्षेत्र में बढ़ रही आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, गेट नंबर एक को पैदल व दोपहिया वाहनों के लिए खोलने, बढ़ते कोच उत्पादन के अनुसार कारखाने में नए पदों का सृजन करने व खाली पदों को तुरंत सीधी नई भर्ती के द्वारा भरने के लिए रेलवे बोर्ड के साथ मीटिंग करवाने,
एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 5 दिन का कार्य सप्ताह लागु करवाने, कोच उत्पादन में आ रही मटेरियल की समस्या को समय रहते हल करने, कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए बनाए गए वर्कर एवं सुपरवाइजर क्लब में लंबित व नए कार्यों को पूरा करने, कारखाने में सभी प्रकार के मशीनरी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर कि उचित व्यवस्थता करने, वर्कशॉप के शैडो को बारिश के पानी से बचाने के लिए छतों की जल्द मरम्मत करने, सभी सुपरवाइजर के लिए एलुमिनियम केबिन बनवाने और ब्रीफ केस की खरीद करने, पेट शॉप व फर्निशिंग डिपो, स्क्रैप यार्ड, गैस तथा स्टील इत्यादि में सुपरवाइजर/अधिकारियों के लिए बैठने की जगह को वातानुकूलित करने, मिनिस्ट्रियल स्टाफ में खाली पदों को प्रमोशन के द्वारा जल्द भरने,
सभी क्वार्टर की मरम्मत समय पर तथा टाइप I-II क्वार्टर के ऊपर ब्लॉक में लगी सीमेंट की जाली को बदलने, फर्निशिंग तथा फिनिशिंग शॉप में नई एलईडी लाइट्स तथा पुरानी लाइट्स की रिपेयर, नए पंखे, नए डी.वी बोर्ड लगवाने, आरसीएफ कॉलोनी में सड़कों की रिपेयर तुरंत करवाने, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 से लेकर गेट नंबर 3 (गुरुद्वारा गेट) तक स्कूली बच्चों के आने जाने के लिए पथ-वे तथा स्कूल के बाहर शैड इत्यादि का निर्माण करने, वर्ष 2024 के लिए कैलेंडर छपवाने, स्टोर विभाग में लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए स्टाफ बढ़ाने, पुराने डिपो शेड में एयर एग्जास्ट सिस्टम लगवाने इत्यादि समस्याओं/मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समय सीमा में उचित समाधान करने के निर्णय किये गए |
पी.एन.एम मीटिंग की अध्यक्षता श्री अशेष अग्रवाल जी माननीय महाप्रबंधक रेडिका के द्वारा की गई। पीएनएम की मीटिंग में आरसीएफ प्रशासन की तरफ से अरुण कुमार जैन पीसीएमई, विनोद कुमार पी.सी.पी.ओ, जी.एस.हीरा पीएफए,विनोद कुमार लंघन पीसीएमएम, रमेश कुमार जैन पीसीईई, खिंडू राम पीसीई ,सुरेन्द्र एन चौधरी आईजी, श्रीमती लता एन रामालिंगम पीसीएमओ, ए.के.सिन्हा पीसीएओ/आईटी, राज कुमार सीएमएम, राहुल गोसाईं सीपीई, एस. के शर्मा सीडब्लू फर्निशिंग, रमणीक सिंह सीडब्लू शैल, मेह्ताब सिंह डिप्टी सीपीई, एस.पी.मंडल एसपीओ और सरूप सिंह एसपीओ शामिल हुए|
पी.एन.एम मीटिंग में कर्मचारी पक्ष से सर्वजीत सिंह जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह खालसा सरपरस्त, हरविंदर पाल केशियर, दर्शन लाल कार्यकारी प्रधान, मंजीत सिंह बाजवा जॉइंट सेक्रेटरी, बाबू सिंह वरिष्ठ उप प्रधान, बचित्र सिंह वरिष्ठ उप प्रधान, तलविंदर सिंह उप प्रधान, जसपाल सिंह सेखों उप प्रधान , भरत राज ओर्गेनाईजर सेक्रेटरी, संजीव वर्मा सहायक सचिव शामिल हुए|
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly