आर सी एफ बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा आर सी एफ के तिलक ब्रिज के स्टाफ व ऑफिस को विस्थापित करने का पुरजोर विरोध

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- आर.सी.एफ बचाओ संघर्ष कमेटी की एक बेहद जरूरी मीटिंग आरसीएफ के वर्कर क्लब में की गई। जिसमें रेलवे प्रशासन द्वारा आरसीएफ के तिलक ब्रिज के स्टाफ को जबरन आरसीएफ कपूरथला में ट्रांसफर करने तथा ऑफिस को विस्थापित करने की साजिश पर गंभीर चर्चा की गई। मीटिंग में संघर्ष समिति के नेताओं साथी सर्वजीत सिंह तथा जसवंत सैनी ने बताया कि रेलवे प्रशासन मान्यता प्राप्त संगठनों तथा कर्मचारियों को दरकिनार कर तानाशाही ढंग से मनमाने फैसले ले रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन तिलक ब्रिज के स्टाफ को आरसीएफ में ट्रांसफर कर रेलवे ऑफिस की करोड़ों अरबों रुपए की जमीन को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहता है। जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

दोनों नेताओं ने प्रेस के लिए बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ आरसीएफ प्रशासन मान्यता प्राप्त संगठनों से बातचीत करने का नाटक कर रहा था परंतु दूसरी तरफ स्टाफ की बदली के फरमान जारी की कर दिए गए। जिसके खिलाफ आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन की तानाशाही नीतियों के खिलाफ आरसीएफ के लगभग सभी संगठन एक मंच पर हैं। संघर्ष की रूपरेखा तथा मांगों पर चर्चा करते हुए नेताओं ने बताया कि 28 फरवरी को आरसीएफ के वर्कशॉप गेट पर नारेबाजी की जाएगी तथा पैफलेंट बांटकर कर्मचारियों को प्रशासन की नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा व तिलक ब्रिज के ऑफिस को विस्थापित करने, आर सी एफ में मनमाने ढंग से ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, आफलोडिंग आदि बढ़ाने के खिलाफ, एक्ट अप्रेंटिस पास कर्मचारियों तथा सिविल विभाग में कार्यरत तकनीशियन स्टाफ को वर्कशॉप में भेजने, एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती, आरसीएफ में खाली पड़े पड़े पदों को तुरंत भरने आदि के लिए संघर्ष चलाया जाएगा। जिसके लिए आरसीएफ बजाओ साथ संघर्ष कमेटी में शामिल सभी संगठन एकमत है।

मीटिंग में आरसीएफ मेंस यूनियन की ओर से श्री जसवंत सैनी, तालिब मोहम्मद, हरिदत्त, राजेंद्र सिंह, आरसीएफ इम्प्लाईज यूनियन से सर्वजीत सिंह, अमरीक सिंह, अमरीक सिंह गिल, आरसीएफ एससी/एसटी एसोसिएशन से जीत सिंह, सोहनलाल बैठा, ओबीसी एसोसिएशन उमाशंकर, अरविंद प्रसाद, अशोक कुमार की से आईआरटीएसए से श्री दर्शन लाल, इंजीनियरिंग एसोसिएशन से साथी जगदीश सिंह, रमन जैन, यूरिया आर सी एफ से जयपाल फोगाट आदि विशेष रूप में हाजिर थे।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਯੂਕਰੇਨ ਵਿਚ ਫਸੇ ਕਪੂਰਥਲਾ ਵਾਸੀਆਂ ਲਈ ਹੈਲਪ ਲਾਇਨ ਨੰਬਰ ਜਾਰੀ
Next articlePutin ready to send delegation to Minsk for talks with Ukraine