सेना में राजपूत, सिख, गोरखा रेजीमेंट की तर्ज पर गुर्जर रेजीमेंट का गठन किया जाए

गढ़शंकर (समाज वीकली) (बलवीर चौपड़ा)   अखिल भारती गुज्जर महासभा ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की, जिसमें गुज्जर समुदाय की मुख्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. महासभा की ओर से दिए गए ज्ञापन में भारतीय सेना में बड़ी संख्या में गुर्जरों की भर्ती के चलते सब्सिडी पर एक सिख रेजिमेंट, एक राजपूत रेजिमेंट, एक गोरखा रेजिमेंट बनाने की मांग की गई है। नेताओं ने कहा कि कंडी इलाके में छोटे-छोटे जमींदार हैं जिनकी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए केंद्र को कड़े वालीं तार लगानें के लिए सब्सिडी देने चाहिए क्योंकि बहुत से किसानों को पहले से मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिली है. उन्होंने क्षेत्र की अर्ध-पहाड़ी प्रकृति के कारण स्वच्छ पेयजल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में गुज्जर समुदाय की आबादी 9 फीसदी है बावजूद इसके राजनीति में उचित भागीदारी नहीं मिल रही है, जो कि गुर्जर समाज के लिए पूरी तरह से झटका है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बच्चू सिंह बैसला, प्रदेश अध्यक्ष पंजाब ओम प्रकाश पम्मी मीलू, उपाध्यक्ष रतन कुमार धानेरा, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा सावर मल्ल, सीता राम सिरसा, महासचिव स्वर्ण सिंह बैसला कैमवाला, युवा गुज्जर महासभा जिला अध्यक्ष कमल कटारिया, मुकेश कुमार कंबाला, कटारिया राजू, दोलत राम मीलू आदि मौजूद रहे। यह जानकारी ओम प्रकाश मीलू वासी पडोरी बीत ने हमारे पत्रकार से साझी की।

 

Previous articleਘੁਣ ਵਾਂਗ ਖਾ ਰਹੇ ਨਸ਼ੇ ਦੇ ਸੁਦਾਗਰਾਂ ਨੂੰ ਆਖਿਰ ਕਦੋ ਪਾਏ ਜਾਵੇਗੀ ਨੱਥ, ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਥਾਨਕ ਲੀਡਰਾਂ , ਮੰਤਰੀਆਂ, ਸੰਤਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੂੰ ਇਨ੍ਹਾਂ ਵੱਲ ਕੋਈ ਧਿਆਨ ਨਹੀਂ 
Next articleभारत सरकार गौतम अडानी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर गिरफ़्तारी करे- एआईपीएफ