रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में मनाया जा रहा रेलवे सुरक्षा बल स्थापना सप्ताह संपन्न

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ)  (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री में सुरक्षा के लिए तैनात रेलवे सुरक्षा बल ने अपना स्थापना दिवस सप्ताह मनाया गया। स्थापना दिवस सप्ताह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए । सप्ताह का शुभारंभ 20 सितंबर 2021 को हुआ था ।

सप्ताह में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों ने आर सी एफ परिसर में 5 किलोमीटर का फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से परिसर में रहने वाले सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को यह संदेश दिया कि आर सी एफ की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क और चौकस है । 24 सितंबर 2021 को रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों और अधिकारियों द्वारा आर सी एफ परिसर में 5 किलोमीटर लंबी दौड़ करवाई गई जिसमें सुरक्षा बल के सदस्यों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया ।

सप्ताह के आखिर में रेलवे सुरक्षा बल महिला और पुरुष टीमों का अलग-अलग वॉलीबॉल मैचों का आयोजन करवाया गया । इसमें सुरक्षा बल के सदस्यों को खेलों के प्रति जागरूक किया गया और रेल कोच फैक्ट्री में उपलब्ध खेल सुविधाओं के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया । सप्ताह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया ।

यह ध्यान रहे कि 20 सितंबर 1985 को रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम में संशोधन करके रेलवे सुरक्षा बल को एक सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया गया था । वर्ष 1986 से इस दिन को इसके स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आर सी एफ में रेल संम्पcति की सुरक्षा और संदिग्धे व्याक्तियों पर नजर रखने की जिम्मेवारी बखूबी से निभाई जा रही है । इसके इलावा रेल कोच फैक्ट्री में कोविड-19 महामारी के दौरान भी रेलवे सुरक्षा बल ने महत्वीपूर्ण भूमिका निभाते हुये करोना के विस्तापर की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया है ।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਭਾਰਤ ‘ਚ ਚੱਲਦੈ ਸੀਜੇਰੀਅਨ ਓਪ੍ਰੇਸ਼ਨਾਂ ਦਾ ਕਾਲਾ ਕਾਰੋਬਾਰ ; ਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਧੰਦਾ ਕਰੋੜਾਂ ਤੋਂ ਪਾਰ
Next articleਇਸਰੋ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾ. ਐਨ. ਕੇ ਵੱਲੋਂ ਪਵਿੱਤਰ ਕਾਲੀ ਵੇਈਂ ਦਾ ਦੌਰਾ