रेल कोच फैक्ट्री ने किया अगस्त में वर्ष 2021-22 का रिकॉर्ड मासिक कोच उत्पादन

49 पार्सल वैन, 35 ए सी थ्री टियर, 19 ए सी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास सहित 166 डिब्बों का निर्माण

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल फैक्ट्री कपूरथला ने अगस्त महीने में 166 रेल डिब्बे बना कर वर्ष 2021-22 का मासिक कोच उत्पादन का रिकॉर्ड हासिल किया है । इस महीने के 26 कामकाजी दिनों में आर सी एफ ने 6.38 की प्रतिदिन कोच निर्माण दर से यह 166 डिब्बे बनाये । इस से पहले जुलाई में 164 डिब्बे बना कर आर सी एफ ने इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन हासिल क्या था । पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के अगस्त महीने में आर सी एफ ने 141 और वर्ष 2019-20 के अगस्त महीने में 125 डिब्बों का निर्माण किया था । वर्ष 2020 – 21 और 2019-20 के अगस्त महीनों में क्रमवार 5.87 और 5.00 की प्रतिदिन कोच निर्माण औसत हासिल की गई ।

इस वित्तीपय वर्ष के पहले पांच महीनों में आर सी एफ ने वर्ष 2021-22 के प्रारंभिक महीनों में कोरोना वायरस के कारण सिमित मैनपावर क्षमता से उत्पादन कार्य करते हुए भी 668 डिब्बों का उल्लेखनीय निर्माण किया है I अगस्त महीने में आर सी एफ ने 49 पार्सल वैन, 35 ए सी थ्री टियर, 19 ए सी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास सहित 166 डिब्बों का निर्माण किया I वर्ष 2021-22 में आर सी एफ का कोच उत्पादन का लक्ष्य 2000 कोचों से ऊपर है I इस वर्ष में आर सी एफ ने कालका-शिमला रेलवे के लिए नैरोगेज विस्टाडोम डिब्बे, तेजस स्लीपर क्लास कोच, ऐसी जनरल क्लास कोच जैसे नए डिब्बे बनाने हैं I आर सी एफ के मेहनती कर्मचारी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं I

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਕਪੂਰਥਲਾ ਹਲਕੇ ਤੋਂ ਸਾਬਕਾ ਜੱਜ ਮੰਜੂ ਰਾਣਾ ਅੱਜ ਹੋਣਗੇ ਆਪ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ
Next articleਸ਼ਹੀਦ ਭਾਈ ਭਾਗ ਸਿੰਘ ਭਿੱਖੀਵਿੰਡ