रेल कोच फैक्ट्री ने ग्रीन एनर्जी पहल के तहत अपनी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाया

कैपशन-सोलर प्लांट उद्घाटन करते आर.सी एफ. के महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता, व सोलर प्लांट का निरीक्षण करते हुए

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-भारतीय रेल की ग्रीन एनर्जी पहल के तहत, रेल कोच फैक्ट्री ने अब पहले ही से स्थापित 100 किलोवाट सोलर प्लांट के अलावा अपनी रूफ टॉप सोलर प्लांट की क्षमता को बढ़ाया है । रेल कोच फैक्ट्री ने रैसको मॉडल के तहत अपनी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 900मैगा वाट तक बढ़ाने की योजना बनाई है।

इस परियोजना के पहले चरण में, आर सी एफ के प्रशासनिक भवन में आज 151.38 किलोवाट (किलोवाट पीक) क्षमता का सोलर प्लांट चालू किया गया है । इसका उद्घाटन श्री रवींद्र गुप्ता, महाप्रबंधक /आर सी एफ ने पी सी एम ई और आर सी एफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया ।

यह सोलर प्लांट प्रति दिन 604 किलोवाट बिजली उत्पन्न करेगा और प्रति वर्ष 2,20,460 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा । इससे सालाना 6,18,288/- रुपये की बिजली की बचत होगी। रेस्को इस प्लांट की स्थापना और संचालन करेगा और आर सी एफ से बिजली की बहुत मामूली दर वसूल करेगा।

शेष कार्य का दूसरा चरण प्रगति पर है और आर सी एफ के विभिन्न स्थानों पर शीघ्र ही चालू किया जाएगा । ये सोलर पैनल तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, लाला लाजपत राय अस्पताल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अन्य स्थानों पर लगाए जाएंगे । कुल 900 किलोवाट से 13,14,000 किलोवाट घंटा किलोवाट बिजली पैदा होगी और 39,42,000 रुपये की बिजली की बचत होगी। ।

सोलर प्लांट की स्थापना से सीमित संसाधनों की जरूरतों को कम करने के अलावा स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के अपने प्रयास में आर सी एफ को मदद मिलेगी ।

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵੈਦ ਮੰਡਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਵੈਦ ਤਰਸੇਮ ਸਿੰਘ ਸੰਧਰ ਨਿਭਾਉਣਗੇ ਸਾਰਥਿਕ ਭੂਮਿਕਾ- ਵੈਦ ਹਰੀ ਸਿੰਘ ਦੁਬਈ
Next articleਸਫ਼ਲਤਾ ਦਾ ਸੁਨੇਹਾ