जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में कहा कि मैडम सुनीता बंगोत्रा, सावित्रीबाई फुले मॉडर्न स्कूल, बड़ी ब्राह्मणा, सांभा, जम्मू (जम्मू-कश्मीर) की प्रिंसिपल और संस्थापक चेयरपर्सन अपने पति श्री रतन बंगोत्रा और श्री संसार सिंह एडिटर इन चीफ, आरटीआई न्यू इंडिया डिजिटल तथा श्री राजबीर सिंह के साथ प्रसिद्ध अंबेडकरवादी श्री एल आर बाली से आशीर्वाद प्राप्त करने आईं।
मैडम सुनीता बंगोत्रा एक समर्पित अंबेडकरवादी हैं और 2016 से स्कूल चला रही हैं। वह जम्मू-कश्मीर के अंबेडकरवादी श्री टी आर आजाद की बहन हैं, जो दिवंगत एडवोकेट मिल्खी राम के रिश्तेदार भी हैं। बाली जी ने सुनीता बंगोत्रा को अपनी आत्मकथा ‘अंबेडकरी होने का अर्थ’ भेंट की और शिक्षा और अंबेडकर मिशन के क्षेत्र में उनकी सेवा के लिए उनको शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया। संसार सिंह जी ने भी बाली जी से मिशन के बारे में विचार-विनिमय किया। बाली साहब से मिलने के बाद टीम ने जालंधर के डॉ. अंबेडकर मार्ग स्थित अंबेडकर भवन का दौरा किया। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज एवं श्री निर्मल सिंह बिनजी ने अतिथि दल के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने अंबेडकर भवन में पुस्तकालय, रमाबाई अंबेडकर यादगार हॉल, अंबेडकर हॉल और वहां स्थापित बुद्ध की प्रतिमा की सराहना की। श्री भारद्वाज ने मैडम सुनीता बंगोत्रा और श्री संसार सिंह जी को आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब यूनिट द्वारा प्रकाशित स्मारिका-2023 की प्रति भेंट की। इस मौके गुरदयाल जस्सल भी मौजूद थे।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)