जालंधर के लोग इस बार बसपा को मौका दें : एडवोकेट बलविंदर कुमार

बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार

(समाज वीकली)

जालंधर। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने जालंधर शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने जालंधर के व्यापारियों-दुकानदारों से संपर्क किया और उनसे समर्थन मांगा। इस अवसर पर व्यापारियों-दुकानदारों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत किया गया।
पैदल मार्च के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि सत्ता में रही पार्टियों की खराब नीतियों के चलते आज जालंधर के लोग मुश्किलों में घिरे हुए हैं। इलाज, शिक्षा, रोजगार देना तो दूर की बात, इन पार्टियों ने लोगों से मूलभूत सुविधाएं भी छीन लीं। लोगों के लिए ना साफ हवा-पानी है और ना ही उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध है। कानून व्यवस्था खराब होने के कारण दुकानदार समय से पहले दुकानें बंद कर लेते हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोग इस बार बसपा को मौका दें। वह सुरक्षित, खुशहाली और भाईचारे पर आधारित व्यवस्था स्थापित करेंगे।

Previous articleਜਲੰਧਰ ਦੇ ਲੋਕ ਇਸ ਵਾਰ ਬਸਪਾ ਨੂੰ ਮੌਕਾ ਦੇਣ : ਐਡਵੋਕੇਟ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ
Next articleਬੁੱਧ ਚਿੰਤਨ