कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में शुरू हुए ” फ्लावर शो 2022 ” में आज आर सी एफ कॉलोनी वासियों के क्वार्टरों के गार्डन / लॉन कंपटीशन आयोजन किया गया l यह आयोजन देश की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ को समर्पित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत किया जा रहा है l इस प्रतियोगिता में आर सी एफ परिसर स्थित रेलवे क्वार्टरो के गार्डन और लानों का निरीक्षण किया गया l
प्रतियोगिता में शामिल इन क्वार्टरों का निरीक्षण आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुरभि अग्रवाल और महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने गार्डन/लॉन की खूबसूरती तथा बेहतर रख-रखाव के आधार पर किया l इस कम्पटीशन में कुल 45 क्वॉर्टरो का निरीक्षण किया गया जिसमें टाइप वन के तीन, टाइप टू के 12, टाइप थ्री के 6 , टाइप फोर डबल स्टोरी के 15 , टाइप फाइव के सिंगल स्टोरी के 5 और टाइप फाइव के 5 क्वार्टर शामिल हैं l
इस “फ्लावर शो 2022” में आज के गार्डन / लॉन कम्पटीशन के बाद 12 मार्च को फ्लावर कम्पटीशन करवाया जाएगा I दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आर सी एफ के लेक काम्प्लेक्स में 12 मार्च को ही आयोजित किये जा रहे फ्लावर शो में पुरस्कृत किया जाएगा I
फ्लावर कम्पटीशन में सिंगल पॉट, थ्री पॉट, मिक्स्ड मौसमी फूल, फ्लावर अरेंजमेंट , कट फ्लावर, बोन्साई, बारहमासी और सजावटी पौधों के इलावा घरेलु गार्डन में उगाई गयी फल- सब्ज़ियों का कम्पटीशन करवाया जाएगा I इस के इलावा घरों में उगाये गए फलों-सब्ज़ियों से बनाये गए अचार, मुरब्बा , जैम /स्क्वाश की प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी I फूलों और रंगों से बनाई गई रंगोली का भी कम्पटीशन इस फ्लावर कम्पटीशन का आकर्षण होगा I
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly