रेल कोच फैक्ट्री में ” फ्लावर फेस्टिवल 2023 ” का आयोजन

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में आज “फ्लावर फेस्टिवल 2023 ” का आयोजन किया गया I इस के अंतर्गत आर सी एफ कॉलोनी वासियों के क्वार्टरों के गार्डन / लॉन कंपटीशन और फ्लावर कम्पटीशन का आयोजन किया गया l यह आयोजन देश की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ को समर्पित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत किया गया l गार्डन / लॉन प्रतियोगिता में शामिल क्वार्टरों के गार्डन/लॉन की खूबसूरती तथा बेहतर रख-रखाव को परखा गया l फ्लावर कम्पटीशन में सिंगल पॉट, थ्री पॉट, मिक्स्ड मौसमी फूल, फ्लावर अरेंजमेंट , कट फ्लावर, बोन्साई, बारहमासी और सजावटी पौधों के इलावा घरेलु गार्डन में उगाई गयी फल- सब्ज़ियों का कम्पटीशन करवाया गया I

इस के इलावा घरों में उगाये गए फलों-सब्ज़ियों से बनाये गए अचार, मुरब्बा , जैम /स्क्वाश की प्रतियोगिता भी करवाई गयी I फूलों और रंगों से बनाई गई रंगोली का भी कम्पटीशन इस फ्लावर कम्पटीशन का आकर्षण रहा I गार्डन / लॉन प्रतियोगिता में शामिल क्वार्टरों के गार्डन/लॉन और फ्लावर कम्पटीशन में फूलों-पौधों का निरीक्षण आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुरभि अग्रवाल और महिला कल्याण संगठन की स्दस्यों ने सिविल विभाग सहित कियाl
इस कम्पटीशन में टाइप वन, टाइप टू, टाइप थ्री,टाइप फोर डबल स्टोरी , टाइप फोर के सिंगल स्टोरी और टाइप फाइव के कुल 41 क्वॉर्टरो का निरीक्षण किया गया जिनमें 6 क्वार्टरों को पहला, 6 क्वार्टरों को दूसरा और 5 क्वार्टरों को तीसरा पुरस्कार दिया गया l फ्लावर कम्पटीशन में 12 वर्गों के लिए कुल 269 एंट्रियां प्राप्त हुई और 74 पुरस्कार दिए गए l

बाद में ” फ्लावर फेस्टिवल 2023 ” में दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आर सी एफ के लेक काम्प्लेक्स में आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया l पुरस्कार आबंटन समारोह में सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों और शानदार आयोजन के लिए सिविल विभाग और आर सी एफ महिला कल्याण संगठन को बधाई देते हुए महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरी आर सी एफ कॉलोनी इस फ्लावर फेस्टिवल के कारण हरियाली सहित रंगीन छटा बिखेर रही है l उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अन्य आर सी एफ निवासियों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी l उन्होंने कहा की इस बार फ्लावर फेस्टिवल के लिए महीनों पहले ही सभी ने तैयारियां आरम्भ कर दीं इस में उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । फ्लावर फेस्टिवल के मनमोहक दृश्य और रंगीन वातावरण के लिए सभी का सहयोग शानदार रहा ।

 

Previous articleਜੰਗਲਾਤ ਵਿਭਾਗ ਦੀ 51 ਕਨਾਲ ਜ਼ਮੀਨ ਨੂੰ ਕਬਜ਼ੇ ਤੋਂ ਮੁਕਤ ਕਰਵਾਇਆ
Next articleਪਾਲੀਵੁੱਡ ਅਦਾਕਾਰ ਸਤਿੰਦਰ ਸੱਤੀ ਬਣੀ ਕੈਨੇਡੀਅਨ ਵਕੀਲ