कपूरथला/हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री में आज भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत विशाल साईकल रेली का आयोजन किया गया इस रैली मं मुख्य अतिथि के तौर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवीन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे I रैली को सुबह 6.30 बजे शौपिंग काम्प्लेक्स से मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I महाप्रबंधक की अगवाई में रैली में शामिल साईकल असवारों ने आर सी एफ परिसर का चक्कर लगाकर देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’मनाने का सन्देश दिया I
इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए सभी आर सी एफ निवासी उत्साहित हैं और उनका इस रैली में भारी गिनती में शामिल होना इसका प्रतक्ष प्रमाण है I उन्होंने कहा कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ पर वर्षभर में विभिन वानगियों के अनेकों कार्यक्रम किये जाएँगेI हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इन देश की 75वीं वर्षगांठ का हिस्सा बने हैं I साईकल रैली से न केवल एकता और एकजुटता का सन्देश प्रसारित होगा बल्कि खुद को फिट रखने का बहुत बड़ा माध्यम है I श्री गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने के लिए वेब पोर्टल पर लोड किया गया है जिसे गाकर प्रत्येक भारतीय प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है I राष्ट्रगान के प्रति प्रत्येक आर सी एफ निवासी ने बेहद उत्साह दिखाया है, यह बहुत ही हर्ष की बात है I
रैली में आर सी एफ के महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमति नीता गुप्ता, उच्य अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएँ, युवा और बच्चे भारी गिनती में शामिल हुए I गौरतलब है कि आर सी एफ में अगस्त 2022 तक भारत की आज़ादी के संघर्ष तथा आज़ाद भारत की उपलब्धियों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं I
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly