बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनआरआई अंबेडकरी अतिथियों का दौरा

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनआरआई अंबेडकरी अतिथियों का दौरा

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में दिनांक 23 नवंबर 2023 को श्री करनैल सिंह बद्धन (यूएसए) तथा उनकी सुपत्नी श्रीमती सुषमा बद्धन जी (यूएसए) और पंजाब में (एस बी एस नगर नवांशहर के निवासी हैं ) और एडवोकेट इंद्रजीत काजल जी ने स्कूल के आदरणीय कमेटी मेंबर इंजीनियर जसवंत राय जी के साथ स्कूल का दौरा किया।

स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, कमेटी तथा अध्यापकों ने फूल देकर मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल की तथा स्कूल के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की प्रशंसा की, जिसमें नैतिकता प्रमुख है। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों की भी प्रशंसा की। आए हुए मेहमानों ने स्कूल के विकास के लिए 1,00000 रुपए की आर्थिक सहायता की तथा भविष्य में भी स्कूल के साथ जुड़े रहने का भरोसा दिलाया। स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने उनका धन्यवाद किया। यह स्कूल ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ की धारणा पर चलता है। दानी सज्जनों से अनुरोध किया जाता है कि वे बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तथा उनको और सुविधाएं प्रदान करने हेतु आगे आकर स्कूल की सहायता करें।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी– 9988393442

Previous articleਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੀ ਬਾਣੀ ਦਾ ਇਨਕਲਾਬੀ ਪੱਖ
Next articleSunday Samaj Weekly = 26/11/2023