बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनआरआई अंबेडकरी अतिथियों का दौरा

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में दिनांक 3 अप्रैल 2023 को श्री जोगा राम सांगरे जी (यू. के.), श्री बलबीर चंद रत्तू जी (यू. के.), श्रीमती बिमला रत्तू जी तथा सपुत्र श्री अश्विन रत्तू जी (यू. के.) ने स्कूल के चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी के साथ स्कूल का दौरा किया। उन्होंने स्कूल की तथा स्कूल के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की प्रशंसा की। उन्होंने स्कूली सिलेबस के साथ साथ बच्चों को नैतिकता तथा शुद्ध आचरण निर्माण की शिक्षा पद्धति को सराहा। स्कूल के चेयरमैन आदरणीय श्री सोहन लाल गिन्डा जी की अगुवाई में स्कूल को विकसित करने के लिए कमरे बनाए जा रहें हैं,वह स्कूल की वृद्धि के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। आए हुए मेहमानों ने स्कूल में कमरों के निर्माण कार्य के लिए आर्थिक सहायता की, जिसमें श्री जोगा राम सांगरे जी ने रुपए 10,000/– , श्री बलबीर चंद रत्तू जी तथा श्रीमती बिमला रत्तू जी ने रुपए 10,000/– , श्रीमती संतोष कुमारी सुपत्नी श्री हुसन लाल जी (स्कॉटलैंड) ने 10,000/- रुपए की धनराशि स्कूल को दान दी, इसके पहले भी वे स्कूल के विकास में योगदान देते रहें हैं। स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने उनका धन्यवाद किया। यह स्कूल ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ की धारणा पर चलता है। दानी सज्जनों से अनुरोध किया जाता है कि वे बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तथा उनको और सुविधाएं प्रदान करने हेतु आगे आकर स्कूल की सहायता करें।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी– 9988393442

Previous articleकौन कर रहा है सिविलिटी पर हमला?
Next articleWho is attacking civility?