कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)– पर्यावरण को स्वच्छ रखने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उद्देश्य से आज रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में “नो कार डे” का आयोजन किया गया। इसमें सभी अधिकारियों / कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह विश्व के पर्यावरण को सम्पर्पित हो कर अपने चौ पहिया वाहनों का प्रयोग ना करें l इसके मद्दे-नज़र आर सी एफ के उच्चाधिकारियों ने साइकिलों से आर सी एफ की आवासीय कॉलोनी का चक्कर लगाया और कॉलोनी वासियों को साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इसको ध्यान में रखते हुए अधिकारियों / कर्मचारियों ने ऑफिस/कार्य स्थल जाने के लिए मोटर कारों का प्रयोग नहीं किया और उन्होंने ड्यूटी पर आने / जाने के लिए साइकिलिंग या पैदल चलने को तरजीह दी l
पिछले वर्ष से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आर सी एफ में हर महीने के पहले शनिवार ” नो कार डे ” मनाया जा रहा है जिसकी आर सी एफ में पूरे उत्साह के साथ पालना की जा रही है l आर सी एफ के अधिकारी/कर्मचारी अब ज्यादा से ज्यादा पैदल या साइकिल द्वारा अपने ड्यूटी स्थल पर जाना पसंद कर रहे हैं।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly