79 वीं आल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी की लीग स्टेज रेल कोच फैक्ट्री में शुरू

आर सी एफ ने की जीत से शुरुआत

कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा ) – रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में आज से 79 वीं आल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप की लीग स्टेज शुरू हो गयी है I इस का उदघाटन आर सी एफ के जनरल मैनेजर श्री अशेष अग्रवाल ने किया I इस अवसर पर श्री दावा छेरिंग आनरेरी जनरल सेक्रेटरी आर सी एफ खेल संघ सहित खेल संघ के पदाधिकारी , सभी आर सी एफ ऑफिसर, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड से अधिकारी और टेक्निकल समिति के सदस्य , कोच और मैनेजर तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे I

मेज़बान रेल कोच फैक्ट्री की टीम ने रेल व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु की टीम को 5 -0 से हरा कर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की I इस चैंपियनशिप में 10 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें ग्रुप बी और ग्रुप सी में बांटा गया हैl ग्रुप बी में मेजबान रेल कोच फैक्ट्री के अलावा रेल व्हील फैक्ट्री बंगलुरु, दक्षिण पश्चिमी रेलवे हुबली ,उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर और बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी की टीमें शामिल हैंl ग्रुप सी में दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद, पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर, उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग, दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीमें भाग ले रही हैं l

दोनों ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो दो टीमें मध्य प्रदेश के शहर दमोह मैं होने वाली चैंपियनशिप की नॉकआउट स्टेज में भाग लेंगी जहां पर 14 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा l श्री अशेष अग्रवाल ने आर सी एफ खेल संघ द्वारा इस आयोजन के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि आर सी एफ का सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम समस्त रेलवे के बेहतरीन हॉकी स्टेडियमों में से एक है जहां पर हॉस्टल में रहने की और खानपान की व्यवस्था बेहतरीन दर्जे की है l इसी वजह से भारतीय रेल द्वारा आर सी एफ में इंडियन रेलवे हॉकी एकेडमी स्थापित की गई है जहां पर रेलवे की टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है l इसी के कारण रेलवे टीम पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हर वर्ष शानदार प्रदर्शन कर रही है l

अपने शुरुआती मैच में आर सी एफ कपूरथला की टीम ने रेल व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु की टीम को एकतरफा मैच में 5-0 से हराया l आर सी एफ की टीम ने कप्तान गुरप्रीत सिंह के फील्ड गोल के जरिए सातवें मिनट में ही एक गोल की बढ़त ले ली l इसके बाद प्रदीप सिंह ने 3 मिनट बाद एक और फील्ड गोल करके स्कोर को 2-0 कर दिया l 25 मिनट में आर सी एफ के अजमेर सिंह और 43 मिनट में दीपक कुमार ने फील्ड गोल किए l मैच की समाप्ति से 4 मिनट पहले करण पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 5-0 कर दिया l

आज अन्य मैचों में दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी की टीम को 13-0 से हराया l हुबली की टीम की तरफ से एन कुमार ने हैट्रिक सहित पांच गोल किए l दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद की टीम ने पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर को 2-1 से हराया l कप्तान राजेंद्र ओरेन के पेनल्टी कार्नर पर किए गए तीन गोलों की बदौलत दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीम ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग की टीम को 3-1 से हराया l

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous article10-year High: Ukraine crisis pushes crude price close to $120 a barrel
Next articleShot in the arm for wheat traders as domestic prices hit lifetime high