जालंधर (समाज वीकली)- त्रिरत्न महाबौद्ध संघ नागार्जुन प्रशिक्षण संस्थान नागलोक नागपुर (महाराष्ट्र) ने 15 अक्टूबर, 2021 को 65वां धम्मचकर प्रवर्तन दिवस ऑनलाइन मनाया। श्री लोकमित्र संस्थापक और सलाहकार एन आई टी और श्री मैत्रीवीर नागार्जुन माननीय निदेशक एन आई टी ने प्रख्यात अंबेडकरवादी, लेखक और विचारक और संपादक भीम पत्रिका, श्री एल. आर. बाली को ‘डॉ. अंबेडकर प्रबुद्ध भारत शांति पुरस्कार – 2021’ प्रदान करके सम्मानित किया। श्री लोकमित्र और श्री मैत्रीवीर नागार्जुन ने दिवंगत प्रोफेसर गेल ओमवेट, प्रख्यात लेखक और विद्वान, भीखू बोधी अध्यक्ष बौद्ध संघ यू एस ए, सिस्टर किन बहन कार्यकारी निदेशक ग्लोबल बौद्ध रिलीफ यू एस ए, को भी ‘डॉ. अम्बेडकर प्रबुद्ध भारत शांति पुरस्कार – 2021’ प्रदान किया।
श्री लोकमित्र ने श्री बाली जी के बारे में कहा कि श्री बाली जी ने 30 सितम्बर 1956 को जो वचन बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर को दिया, उसे पूरी निष्ठां से निभाया और आज भी 92 वर्ष की आयु में निभा रहे हैं। उन्हों ने बाबासाहेब के मिशन के प्रचार व् प्रसार के लिए सैंकड़ों पुस्तकें लिखीं। उनके द्वारा 1958 में जारी किया हुआ मिशनरी अख़बार ‘भीम पत्रिका’ आज भी निरंतर चल रहा है। श्री बाली जी ने त्रिरत्न महाबौद्ध संघ नागार्जुन प्रशिक्षण संस्थान, नागलोक को धन्यवाद दिया और अपने संदेश में कहा कि युवाओं को बाबा साहेब का साहित्य पढ़ना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए। बाबा साहेब कि विचारधारा से ही देश आगे बढ़ सकता है। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि. के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।
बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव,
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)
फोटो कैप्शन: 1 . श्री एल आर बाली का फाइल फोटो
2 . श्री एल आर बाली को प्रदान किया गया पुरस्कार