आर.सी.एफ थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में उतारा सांझा पैनल

निजीकरण के खतरो के बीच एकता बेहद जरूरी:-राजवीर शर्मा

चुनाव हमेशा मेहनतकश जनता को आपस में बांटते हैं- सर्वजीत सिंह

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- दी आरसीएफ एम्पलाईज थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के 12 अगस्त को होने वाले चुनाव में आर.सी.एफ के संगठनों जिसमें आर.सी.एफ एम्पलाईज यूनियन, आरसीएफ मैंनज यूनियन आरसीएफ, ऑल इंडिया एससी एंड एसटी एसोसिएशन आरसीएफ, अनरिजर्वड एम्पलाईज एसोसिएशन, आईआरटीएसए आरसीएफ, इंजीनियरिंग एसोसिएशन एसोसिएशन आदि ने समय की नजाकत को समझते हुए सांझा पैनल चुनाव में उतारा है।

प्रेस को जानकारी देते हुए श्री राजवीर शर्मा अध्यक्ष, हरिदत्त तथा तालिब मोहम्मद कार्यकारी अध्यक्ष मैंनज यूनियन आर.सी.एफ ने कहा कि आज आरसीएफ समेत भारतीय रेलवे पर निजीकरण के खतरे मंडरा रहे हैं। उसके खिलाफ हमारे पास एकजुट संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है और निजी करण के खतरो के समय कर्मचारियों के बीच एकता बेहद जरूरी है। उसके लिए आरसीएफ के सभी संगठनों ने मिलकर एक नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं। हम उसका स्वागत करते हैं।

श्री परमजीत सिंह खालसा अध्यक्ष व श्री सर्वजीत सिंह महासचिव आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन ने कहा कि चुनाव में हमेशा कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों के बीच दूरियां बढ़ती हैं जिसका फायदा समय की सरकारें व प्रशासन उठाता रहा है और मौजूदा समय में की चुनौतियों के समक्ष आरसीएफ के सभी संगठनों ने सोच समझकर यह निर्णय लिया है कि जितना संभव हो सके हमें कर्मचारियों के बीच बंटवारे को रोकना है।

जीत सिंह अध्यक्ष ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन आर.सी.एफ ने कहा कि आरसीएफ रेलवे तथा देश हित में हम सभी संगठनों के साथ हैं और साथ रहेंगे। श्री दर्शन लाल अध्यक्ष आईआरटीएसए ने कहा कि 2006 में आरसीएफ के कर्मचारियों ने परिवारों समेत एकजुट संघर्ष किया था और ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी। आरसीएफ प्रशासन ने उस वक्त समय भी ऐसे ही स्टाफ काउंसिल के चुनाव कराने की कूटनीतिक चाल चली थी और उस समय आरसीएफ के सभी संगठनों ने चुनाव में सांझा पैनल उतार कर प्रशासन के मंसूबों को करारी हार दी थी अब आर.सी.एफ के लोग फिर फिर इतिहास दोहराने की तरफ बढ़ रहे हैं।

उन्होंने आरसीएफ के सभी संगठनों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि एकता से ही हम अपने आपको व देश को सुरक्षित रख पाएंगे। श्री जयपाल सिंह अध्यक्ष अनरिजर्व्ड एंप्लाइज एसोसिएशन ने कहा कि यह पहल पूरी भारतीय रेलवे को एक नई दिशा देगी। सांझे पैनल में श्री अरविंद कुमार शाह, टेक्नीशियन फर्निशिंग, श्री अवतार सिंह डीसीएम, जगदीप सिंह तकनीशियन फर्निशिंग, श्री कृष्ण लाल जस्सल, सीनियर टेक्निशियन प्लांट, श्रीमती मुक्ता जाल्क्सो प्रशासनिक भवन, श्री नरेश कुमार टेक्नीशियन व्हील शॉप, श्रीमती रविंद्र कौर टेक्निशियन कारपेंटरी शाप, श्री तलविंदर सिंह टेक्नीशियन एलएचबी साइड वॉल, श्री तेजेंद्र सिंह टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल शामिल हैं।

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਭਾਸ਼ਾ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਵਿਵਾਦੀ ਪੁਰਸਕਾਰਾਂ ਪ੍ਰਤੀ ਜੇਤੂਆਂ ਦੀ ਚੁੱਪ ਕਿਓ
Next articleਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਇਨਕਲੇਵ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਤੀਆਂ ਦਾ ਤਿਉਹਾਰ