कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- आर.सी.एफ. बचाओ संघर्ष कमेटी”कपूरथला में शामिल सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा कर्मचारियों की लंबित और ज्वलंत पड़ी मांगों पर महाप्रबंधक श्री अशेष अगरवाल जी को सांझा मांग-पत्र सौपने के उपरांत सभी मुद्दों पर विस्तार से मीटिंग करके चर्चा की गई | मीटिंग में महाप्रबंधक महोदय के साथ सभी उच-अधिकारी हाजिर रहे| मीटिंग में आर.सी.एफ. बचाओ संघर्ष कमेटी के द्वारा रेडिका प्रशासन को रेडिका में चल रही अनेंकों समस्याओं, अनियमितताओं और धांधलियो के बारे में अवगत करवाया गया | कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर रेडिका प्रशासन के द्वारा लगातार नकारात्मक सोच और मूक-दर्शक बनकर मुद्दों को जान बूझकर लटकाने की घटिया कार्यशैली के कारण कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है पर नराजगी प्रकट की गई |
“आर.सी.ऍफ़. बचाओ संघर्ष कमेटी” कपूरथला में शामिल सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा कर्मचारियों की लंबित और ज्वलंत पड़ी निम्नलिखित मांगो पर विशेष चर्चा की और शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया। जिनमें मुख्य मांगे वर्ष 2023-24 के कोचों के उत्पादन को पूरा करने के लिए बेतहाशा 46% आऊटसोर्सिंग करके ठेकेदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसको कर्मचारी संगठनों के साथ चर्चा करने के उपरांत ही उचित निर्णय किया जाए ,ट्रेड से मंगवाई जा रही घटिया गुणवत्ता की बड़ी-बड़ी सामग्री से रेडिका के कोच उत्पादन की गुणवत्ता पर लगातार विपरीत असर पड़ रहा है पर चर्चा की जाए और बढ़िया गुणवत्ता की सामग्री की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए,रेडिका के कर्मचारियों की सेंक्शनड स्ट्रेंग्थ को पूरा करने के लिए खाली पड़े हुए 1227 पदों को शीघ्र भरने अंधाधुंध आऊटसोर्सिंग को कम करने के लिए शीघ्र ही 1559 कर्मचारियों के नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी जाए ,कोच उत्पादन के अतिरिक्त कार्यभार के मद्देनजर रेडिका से एक्ट अप्रेंटिस पास कर चुके उमीदवारों की बतौर सब्सीच्यूट भर्ती की जाए,
कोच उत्पादन के अतिरिक्त कार्यभार को पूरा करने के लिए सिविल विभाग में और अन्य नॉन–इंसेंटिव क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शीघ्र वर्कशॉप में इंसेंटिव क्षेत्र में भेजा जाए ,कर्मचारियों के सभी सुरक्षा उपकरणों और अन्य सुविधायों की सामग्री की खरीद स्पॉट परचेज कमेटी द्वारा एस पी सी अथवा पी ए सी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित की जाए,रेडिका में विजिलेंस विभाग के द्वारा की जा रही निरंकुश और तानाशाही कारवाई पर अबिलम्ब रोक लगाई जाए और विजिलेंस विभाग के द्वारा विदुइत विभाग के 04 कर्मचारियों को जारी करवाई गई और से एस एफ-5(मेजर चार्जशीट),सिविल विभाग के 05 कर्मचारियों को जारी की गई एस एफ-5(मेजर चार्जशीट),प्लांट विभाग के 01कर्मचारी को जारी की गई एस एफ-5(मेजर चार्जशीट) को निरस्त किया जाए एवं मकान सबलेटिंग के नाम पर कर्मचारियों पर चल रही अवांछित अनुशासनात्मक कारवाई को रद्द किया जाए, प्रशासनिक भवन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 05 दिन के कार्य सप्ताह को लागू किया जाए ,रेडिका में “ग्रुप सी एंड डी“ के कर्मचारियों की ट्रांसफर एंड पोस्टिंग पालिसी और अनुकंपा के आधार पर कर्मचारियों के बच्चों की पोस्टिंग को नीतिगत निर्णयों के अनुसार लागू किया जाए |
रेलवे बोर्ड के पत्र के तहत नान-सेफ्टी केटेगरी के पदों में की गई भारी कटौती को तुरंत प्रभाव से वापिस किया जाए | सभी प्रकार के मशीनरी,प्लांट एवं टूल्ज की खरीद उच-गुणवत्ता एवम ब्रांडेड कंपनीज के द्वारा सुनिश्चित करवाई जाए |
मीटिंग में “आर.सी.ऍफ़. बचाओ संघर्ष कमेटी” के सेक्रेटरी श्री सर्वजीत सिंह, श्री जसवंत सिंह सैनी, श्री राजबीर शर्मा, श्री मंजीत सिंह बाजवा, दर्शन लाल, तालिब मोहमद, जीत सिंह, अशोक कुमार, सोहन बैठा, राजिंदर सिंह,जगतार सिंह,जगदीश सिंह, रंजीत सिंह,दलजीत सिंह बाजवा, सुखबीर सिंह, प्रीतम सिंह, अरविंद कुमार और बनवारी लाल शामिल हुए |
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly