जय भीम

नीरू जस्सल

(समाज वीकली)

करते हैं आज
सब मिलकर नमन
जय जय जय जय
भीम राव….

तूने ही समानता का
पाठ है पढाया
जातिवाद से हमको
मुकत है कराया
लेगा कहां कोई
तुझसा जनम
करते हैं आज सब
मिलकर नमन
जय जय जय जय
भीम राव….

शिक्षा का मूल मंत्र
तुझसे है मिला
मिट गई गरीबी
ऐसा तंत्र है मिला
पालेंगे न अब
दिल में कोई भरम
करते हैं आज सब
मिलकर नमन
जय जय जय जय
भीम राव….

औरत को उसका
हर हक है दिलाया
आरक्षण दिलाकर
सही रास्ता दिखाया
खिल गऐ हर ओर
तेरे नाम के चमन
करते हैं आज सब
मिलकर नमन
जय जय जय जय
भीम राव….

मत के अधिकार से
वंचित थी नारी
तेरे रासते पे चल के
उसने बाज़ी मारी
चेहरा तेरा सूरज
और रौशनी चरण
करते हैं आज सब
मिलकर नमन
जय जय जय जय
भीम राव …..

– नीरू जस्सल
नवांशहर।

 

 

समाज वीकली ऍप डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਨਾਬਾਲਗ ਲੜਕੇ-ਲੜਕੀ ਦੀਆਂ ਲਾਸ਼ਾਂ ਮਿਲੀਆਂ
Next articleकैसे रुके मुसलमानों का अलगाव? : जस्टिस सच्चर का रास्ता