इंजी. विसवेशवरिया जी के द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में सराहनीय योगदान-इंजी. दर्शन लाल
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा) – इंडियन रेलवे सुपरवाईजर्स एसोसिएशन (आई.आर.टी.एस.ए.) की इकाई आर.सी.ऍफ़. कपूरथला ने फैक्ट्री के वर्कशॉप गेट पर भारत रत्न इंजी. मोक्शगुंडम विसवेशवरिया के जन्म दिवस को इंजीनियर- डे के रूप में मनाया गया | भारी संख्या में एकत्र हुए रेडिका के सुपरवाईजर्स एवं कर्मचारियों ने इंजी. मोक्शगुंडम विसवेशवरिया जी की तस्वीर पर फूल माला एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रध्दासुमन भेंट की एवं ख़ुशी का इज़हार किया |
इस शुभ अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान इंजी. दर्शन लाल ने विस्तार में इंजी. विसवेशवरिया जी के द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में दिए सराहनीय योगदान और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला | इंजीनियर- डे के विशेष अवसर पर भारी संख्या में एकत्र हुए रेडिका के सुपरवाईजर्स एवं कर्मचारियों को मुबारकवाद देते हुए आई.आर.टी.एस.ए. के प्रधान इंजी. दर्शन लाल ने इंजी. विसवेशवरिया जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को रेलवे और भारत के नव-निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया |
उन्होने इस अवसर पर रेडिका एवं रेलवे के निगमीकरण के खिलाफ सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा सांझा संघर्ष करने का आह्वान किया वहीं उन्होंने सुपरवाईजर्स की समस्याओं और ज्वलंत मांगों को उठाते हुए सभी जे.ईज, सी.एम.ए. एवं डी.एम.एस के लिए ग्रेड–पे रु.4600/- को और सभी एस.एस.ईज, सी.एम.एस एवं सी. डी.एम.एस के लिए ग्रेड–पे रु.4800/-समेत ग्रुप–बी गजटेड लागू करने की मांग की | जोनल सचिव इंजी. मयंक भटनागर ने इस अवसर पर एकत्र हुए रेडिका के सुपरवाईजर्स एवं कर्मचारियों को प्रोग्राम की कामयाबी के लिए धन्यवाद देते हुए इंजीनियर यूनिटी और आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया |
उन्होने प्रोग्राम के बढ़िया आयोजन के लिए, का विशेष धन्यवाद किया | इंजीनियर- डे के इस अवसर पर इंजी. अमृत चौधरी, जगतार सिंह, राजेश जटाना, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, संजीव भारती, राम प्रकाश, पवन कुमार, अशोक सिंह, दर्शन सिंह, अनूप सिंह, प्रदीप कुमार, पूरन चंद, अजयपाल सिंह, अमित राठी, सोहन लाल, देस राज, त्रिलोकी प्रसाद, हरिंदर सिंह, परवीन कुमार, लखन पाहन, अताऊस समद, एन.के.जोशी, रमेश कुमार, एम.एस.खान, क्रांतिवीर सिंह, प्रेम कुमार, खेम चंद मीना, संदीप कुमार, सुरिंदर सिंह, डी.पी.सिंह, एस.के.मित्तल, एस.के चेतल, नितिन टूशु, सौरव कुमार, जोगिंदर सिंह, जसपाल थिन्द्रा, रविंदर कुमार, जसविंदर सिंह, अभिलाख पाल सिंह, कार्तिक सिंह, राहुल कुमार,जय सिंह मीना, हरजिन्द्र सिंह, दलजीत सिंह थिंद, डी. पी. सिंह, बलराम सुन्दरे, आर.आर.वर्मा, प्रसूम कुमार, एस.के गौड़, शाम लाल,संजीव शर्मा,बलवंत सिंह, नरिंदर सिंह एवं आदि उपस्थित थे |
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly