कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- आर सी एफ में मैन्स यूनियन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन यूनियन द्वारा हर साल फैक्ट्री गेट पर व ब्रांच ऑफिस में झंडा चढ़ाया जाता है । उन शहीदों को जिन्होंने 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर मैं ड्यूटी 8 घंटे से ज्यादा ना करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस समय की मौजूदा सरकार ने मजदूरों पर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें हमारे 7 मजदूर साथी शहीद हो गए उनके संघर्ष के बदौलत ही सबसे पहले अमेरिका के अंदर ड्यूटी 8 घंटे की हुई ।
उसके उपरांत पूरे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर ड्यूटी 8 घंटे की शुरुआत की गई हर साल 1 मई को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व दोनों यूनियनों का लाल झंडा फहराया गया लीडरों ने अपने अपने विचार रखे । उपरांत यूनियन के ब्रांच ऑफिस नजदीक रामलीला ग्राउंड मैं भी झंडा फहराया गया जिसमें मुख्य तौर पर राजवीर शर्मा प्रधान तालिब मोहम्मद वर्किंग प्रेसिडेंट वह यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी अरविंद कुमार हरचरण सिंह सेठ पाल इंद्रजीत रुपोवाली, कमलजीत सिंह ,जसविंदर सिंह, कृष्णपाल चौहान, नरेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुभाष कुमार, पवन धीमान, मनप्रीत सिंह आदि रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly