“आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत रेल कोच फैक्ट्री में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री,हुसैनपुर(कपूरथला) आर सी एफ में भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर आर सी एफ के के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने मिलकर आज़ादी के 75 वर्ष को समर्पित 75 पौधे लगाए । आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम आर सी एफ अस्पताल के निकट आयोजित किया गया जहां पर तुन जैसे छायादार और जामुन जैसे फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए ।

इस अवसर पर श्री विपिन डोगरा , एक्सईएन और अन्य अधिकारी कर्मचारियों सहित उपस्थित थे । उलेखनीय है कि आर सी एफ कपूरथला द्वारा हमेशा से पर्यवारण संरक्षण के लिए अनेकों प्रयास किए जाते रहे हैं । आर सी एफ में लम्बे जीवन काल के पेड़ जैसे सिल्वर ओक, शीशम, कनेर, नीम, सुखचैन, टीक , बहेड़ा आदि के पेड़ मौजूद हैं जो की आर सी एफ कैंपस में हरी भरी वनस्पति को स्थिर रख रहे हैं ।

आर सी एफ में जहां एक ओर लगभग 1.8 लाख पेड़ लगे हुए हैं वहीं जल संचयन के लिए 71 रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाए गए हैं । गतवर्ष आर सी एफ में कलोनी के कचरे के समुचित निपटारे हेतु वेस्ट कम्पोजिट प्लांट लगाया गया है । यह सभी प्रयास पर्यवारण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं ।

आजादी की 75वीं वर्ष गॉंठ पर “आजादी का अमृत महोत्स।व” के अधीन अगले वर्ष के आजादी दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें ।

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਸੂਫ਼ੀ ਸ਼ਾਇਰੀ ਦੇ ਬੇਤਾਜ ਬਾਦਸ਼ਾਹ ਸਨ “ਸ਼ਾਇਰ ਆਰ ਪੀ ਦੀਵਾਨਾ”
Next articleCountries emerging from UN peackeeping operations should set own priorities: India