अंबेडकर भवन में 14 को प्रो. (डॉ.) रतन सिंह मुख्य अतिथि व डॉ. चिरंजी लाल कंगनीवाल होंगे विशिष्ट अतिथि

फोटो कैप्शन: प्रेस को जानकारी देते अंबेडकर मिशन सोसायटी के कार्यकर्ता

जालंधर (समाज वीकली)- अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती 14 अप्रैल 2023 को अंबेडकर भवन में अंबेडकर मिशन सोसायटी द्वारा मनाई जाएगी. हर साल इसे बड़े पैमाने पर हर्षोउल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) रतन सिंह, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ मुख्य अतिथि थे और डॉ. चिरंजी लाल कंगनीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे हैं। प्रसिद्ध अंबेडकरवादी लाहौरी राम बाली, डॉ. जीसी कौल, जसविंदर वरियाना और अन्य विद्वान बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष और आज की स्थिति पर प्रकाश डालेंगे। भारद्वाज ने कहा कि बहुत अच्छा नाटक ‘लच्छू कबाड़ीआ’ डॉ. साहिब सिंह द्वारा पेश किया जाएगा और बाबासाहेब के मिशन से जुड़े गीत जगतार वरियाणवी व पार्टी की ओर से पेश किए जाएंगे। बुक स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे जहां से मिशनरी साहित्य प्राप्त किया जा सकेगा। इस मौके पर लाहौरी राम बाली, मैडम सुदेश कल्याण, एडवोकेट परमिंदर सिंह खुट्टन, तिलक राज, प्रो. बलबीर, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, विनोद केलर, हरसिमरन कौर आदि मौजूद रहे।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

 

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਵਿਖੇ 14 ਨੂੰ ਪ੍ਰੋ. (ਡਾ.) ਰਤਨ ਸਿੰਘ ਮੁੱਖ ਮਹਿਮਾਨ ਅਤੇ ਡਾ. ਚਿਰੰਜੀ ਲਾਲ ਕੰਗਣੀਵਾਲ ਹੋਣਗੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮਹਿਮਾਨ
Next articleMangalore police must ensure complete protection to Dr Narendra Nayak