नलकूप के अवैध सर्वे के खिलाफ निज़ामाबाद के बिरादर ग्रामवासियों ने की बैठक

ग्रामवासियों ने कहा कि अवैध सर्वे को रद्द करते हुए गांव के मध्य में नलकूप लगाया जाए जिससे सभी लाभान्वित हों

समाज वीकली

निज़ामाबाद, आज़मगढ़, 6 अप्रैल 2025। निज़ामाबाद के बिरादर गांव में ग्राम सभा की सहमति के बगैर सर्वे कर नलकूल लगाने के खिलाफ पंचायत भवन में ग्रामीणों ने बैठक की। बैठकों में किसान नेता राजीव यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निज़ामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव और एनएपीएम से राज शेखर मौजूद रहे।ग्रामीणों ने कहा कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में बिरादर में जिस जगह नलकूप लग रहा है उससे बिरादर ग्राम वासियों को कोई लाभ नहीं होगा। इस नलकूप को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड आज़मगढ़ को शिकायत की जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध सर्वे कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी परियोजना के बेजा इस्तेमाल से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को बिना सूचित किए ग्राम सभा की सहमति के बगैर नलकूप लगाने की प्रक्रिया अवैध है। सरकारी कर्मचारियों ने चंद दूरी पर नहर होने के बावजूद नए नलकूल को लगाने के लिए जिस भूमि का सर्वे किया है वह गलत है क्योंकि पहले से मौजूद पानी के माध्यम होते हुए वहां नलकूप नहीं लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है ऐसे में नलकूप को गांव के मध्य में लगाया जाए ताकि उसका फायदा सभी ग्रामवासियों को मिले। पंचायत भवन की बैठक में ग्राम प्रधान तारा यादव, श्याम जीत यादव, निर्मला, रमौता, अनती, दौली, मदनलाल, जगदीश गौतम, सौरभ, छाजी, अवधेश यादव, चन्द्रशेखर, हरेंद्र, विजय प्रताप, प्रवेश यादव, अरविन्द, और दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

द्वारा
9919981984
श्याम सुंदर मौर्या

Previous articleਸਮਾਜ ਸੇਵਕ ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ ਕੈਨੇਡਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਨਮਾਨ ਕੀਤਾ
Next articleदलितों के प्रति हिंदुत्ववादी ताकतों का रवैया क्या है?