नवजोत कौर तथा लालरेसियामी को राजपत्रित अधिकारी के पद पर किया गया प्रमोट
ओलंपिकस के प्रदर्शन गोल्ड मैडल से कम नही-रवीन्द्र गुप्ता
कपूरथला/हुसैनपुर (कौड़ा) (समाज वीकली)- टोकयो ओलंपिकस में भारत का प्रतिनिधित्वव करने वाली आर सी एफ की महिला हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर, लालरेसियामी और रीना खोखर तथा पुरूष हॉकी में कांस्यक तगमा जीतने वाले आर सी एफ में प्रशिक्षण प्राप्ती गोल कीपर कृष्णम पाठक का आज आर सी एफ पहुँचने पर भरपूर स्वातगत किया गया। खिलाडि़यों को खुली गाड़ी में बिठाकर पूरे आर सी एफ कैंपस में घुमाया गया और उसके बाद हॉकी स्टेेडिेयम में एक भव्यत समारोह हुआ जिसमें आर सी एफ के महाप्रबन्धपक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने उन्हें सम्मानित किया।
आर सी एफ पहुँचने पर महाराजा रणजीत सिंह स्टेयडियम में इन खिलाडि़यों का श्री आर के मंगला प्रिंसीपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर और प्रधान आर सी एफ खेल संघ , श्री एस सी मीना प्रिंसीपल चीफ इंजीनियर और उप प्रधान आर सी एफ खेल संघ, श्री नितिन चौधरी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर और ऑनरेरी जनरल सेक्रेटरी आर सी एफ खेल संघ, डा बी एस गिल डिपटी एफ ए और खजान्चीर आर सी एफ खेल संघ, श्री राम कुमार वरिष्ठट खेल अधिकारी, तथा अन्य पदाधिकारी आर सी एफ खेल संघ और महिला हॉकी खिलाडि़यों ने फूल मालाऍं पहनाकर स्वाकगत किया।
ओलंपियन हॉकी खिलाडि़यों को रैली के रूप में खुली गाड़ी में बिठाकर हॉकी स्टेलडियम के लिए ले जाया गया जहॉं रास्तेा में उनका स्वा,गत पुरूष हॉकी, फुटबॉल ऐथलेटिक्स बास्केखटबॉल और कुशती के खिलाडि़यों ने फूल मालाऍं पहनाकर उनका स्वागत किया। रैली का समापन हॉकी स्टेीडियम में हुआ जहॉं इनके स्वाूगत के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उन्हे आर सी एफ के महाप्रबन्धक तथा पैटरन आर सी एफ खेल संघ श्री रवीन्द्रप गुप्ता ने उन्हें सम्मायनित किया। इस अवसर पर आर सी एफ के सभी अधिकारी आर सी एफ खेल संघ के पदाधिकारी आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की सदस्यत, यूनियनस के पदाधिकारी, भारी संख्याअ में कर्मचारी भूतपूर्व और वर्तमान आर सी एफ खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इससे पहले महाप्रबन्धक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने तीनों महिला हॉकी खिलाडि़यों से अपने कार्यालय में मुलाकात की और उन्हेअ सम्माकनित किया। नवजोत कौर तथा लालरेसियामी को राजपत्रित अधिकारी के पद पर किया गजटड पोस्टह पर प्रमोशन दी गई । प्रत्येकक खिलाड़ी ने उनसे टोकयो ओलंपिक के अनुभव सांझा किए। श्री गुप्ता पे उन्हे बधाई देते हुए कहा कि ओलंपिकस में उनका प्रदर्शन गोल्ड मैडल से कम नही और उन्हे आशा है कि आगामी विश्वक कप के लिए खिलाड़ी खूब परिश्रम करके टीम को सर्वोच्च स्थानन दिलायेंगें तथा आने वाले ओलंपिक में आर सी एफ से और भी कई खिलाड़ी भारत का गौरव बढ़ायेंगें।
तीनों महिला हॉकी खिलाडी भारतीय टीम के इलावा आर सी एफ और भारतीय रेलवे टीम की भी नियमित सदस्य हैं I नवजोत कौर अब तक 180 मैच भारतीय टीम के लिए खेल चुकी हैं जबकि लालरेसियामी ने राष्ट्रीय टीम के साथ 72 मैच और रीना खोखर ने 45 मैच खेले हैं I रीना खोखर टीम में स्टैंड बाई के रूप में शामिल थी I कृष्णी पाठक का जन्मी 1997 में कपूरथला में हुआ और अपने चाचा जो आर सी एफ में कार्य करते हैं के पास रहते हैं। आर सी एफ की हॉकी स्टेेडियम में उन्हो नें आर सी एफ और भारतीय महिला टीम की वरिष्ठा गोल कीपर योगिता बाली से गोल कीपिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। पाठक 2016 में पुरूष हॉकी जूनियर विश्वय कप जीतने वाली भारतीय जूनियर टीम का हिस्साल थे तब से वे भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं और उन्होनें भारतीये टीम के लिए 50 मैच खेले हैं।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly