एचएल विरदी यूके धम्म-चक्र परिवर्तन दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि

अध्यक्ष सोहन लाल, लाहौरी राम बाली, बलदेव राज भारद्वाज और अन्य पदाधिकारी आमंत्रण पत्र जारी करते समय
         श्री हरबंस लाल विरदी यूके

जालंधर (समाज वीकली)- हर साल की तरह इस बार भी 14 अक्टूबर धम्म चक्र परिवर्तन दिवस पर अंबेडकर भवन जालंधर में अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) द्वारा अंबेडकर भवन ट्रस्ट और ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब यूनिट के सहयोग से बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्री हरबंस लाल विरदी, अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक, फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशनस (एफएबीओ) यूके मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भांते चंद्र कीर्ति उपस्थित होकर प्रवचन करेंगे। इनके अलावा प्रतिष्ठित अंबेडकरवादी और संपादक भीम पत्रिका श्री लाहौरी राम बाली, अंबेडकर भवन ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राम लाल जस्सी और अखिल भारतीय समता सैनिक दल (पंजीकृत), पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री जसविंदर वरियाना बौद्ध धर्म पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सोहन लाल, सेवानिवृत्त डीपीआई (कॉलेज) की अध्यक्षता में आज अंबेडकर भवन, जालंधर में आयोजित अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारी समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

याद रहे कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने 1935 में सार्वजनिक रूप से घोषणा की, “मैं एक हिंदू पैदा हुआ था क्योंकि मेरा इस पर कोई नियंत्रण नहीं था लेकिन मैं हिंदू नहीं मरूंगा।” फिर उसी दिन 14 अक्टूबर 1956 को उन्होंने नागपुर में हिंदू धर्म त्याग दिया और भांते चंद्रमणि से बौद्ध धर्म की दीक्षा ली और कहा कि आज मेरा नया जन्म हुआ है और मैं नरक से मुक्त हुआ हूं। उन्होंने अपने लाखों अनुयायियों को बौद्ध धर्म में दीक्षित किया और उन्हें 22 प्रतिज्ञाएँ दीं । इस दिन को अंबेडकर मिशन सोसाइटी द्वारा हर साल धम्म चक्र परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया जाता है। बैठक में निमंत्रण पत्र भी जारी किया गया। इस अवसर पर लाहौरी राम बाली, बलदेव राज भारद्वाज, डॉ. रविकांत पाल, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, तिलक राज, एडवोकेट परमिंदर सिंह खुट्टन, मैडम सुदेश कल्याण और जसविंदर वरियाना उपस्थित थे। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

 

Previous articleਐਚ ਐੱਲ ਵਿਰਦੀ ਯੂ.ਕੇ. ਹੋਣਗੇ ਧੱਮ-ਚੱਕਰ ਪਰਿਵਰਤਨ ਦਿਵਸ ਸਮਾਗਮ ਦੇ ਮੁਖ ਮਹਿਮਾਨ
Next articleਰੱਸੀਆਂ ਤੋਂ ਕਪੜੇ ਉਡਾਉਣ ਵਾਲੇ ਪਰੇਤ ਦਾ ਸਫਾਇਆ ਕੀਤਾ