आर.सी.एफ की कर्मचारियों ने रचा इतिहास

थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के निर्विरोध चुने गए 9 डायरैक्टर

हुसैनपुर  (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ)  (कौड़ा)-आर.सी.एफ एम्पलाईज को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के चुनाव की प्रक्रिया दौरान उस समय फिर इतिहास रचा गया जब सभी नौ उम्मीदवार बिना मुकाबला विज‌ई घोषित कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि सोसायटी के चुनाव 12 अगस्त 2020 को होने थे। आज नामकरण पत्र भरे जाने थे। पिछले कुछ समय से आर.सी.एफ की मुख्य युनियनों तथा ऐसोसिएशनों ने मिलकर सांझा चुनाव पैनल उतारा था। सांझा पैनल में मुख्य रूप में आर.सी.एफ एंप्लाइज यूनियन, आर.सी.एफ मैंस यूनियन, ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन, अनरिजर्वड एंप्लाइज एसोसिएशन, आईआर.टी.एस.ए आदि संगठनों ने मिलकर सांझा पैनल चुनाव में उतारा था। आज आरसीएफ मजदूर यूनियन व अन्य संगठन भी उसमें शामिल हो गए।

आज हुए घटनाक्रम में अनरिजर्वड एम्पलाईज एसोसिएशन ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने हिस्से की सीट आरसीएफ मजदूर यूनियन को देने का ऐलान कर आरसीएफ में एक अभूतपूर्व मिसाल पेश की। जिसकी सभी संगठनों ने दिल से सराहना की। सभी संगठनों के नेताओं ने यूरिया नेताओं की इस कुर्बानी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनकी यह कुर्बानी आर.सी.एफ के सभी संगठनों की एकता को नए अंजाम देगी। सर्वसम्मति से चुने गए पैनल में श्री अरविंद कुमार शाह, श्री अवतार सिंह, जगदीप सिंह, श्री नरेश कुमार, श्री तलविंदर सिंह, श्रीमती मुक्ता जाल्क्सो, श्रीमती रविंद्र कौर, श्री कृष्ण लाल जस्सल और श्री तेजेंद्र सिंह की जगह श्री अमरीक सिंह को विज‌ई घोषित किया गया।

प्रेस को जानकारी देते हुए श्री राजवीर शर्मा, जसवंत सिंह सैनी, आरसीएफ मेंस यूनियन, परमजीत सिंह खालसा, सर्वजीत सिंह, दर्शन लाल आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन, जयपाल फोगाट, सुखबीर सिंह अनरिजर्वड एंप्लाइज एसोसिएशन, अभिषेक कुमार, राम रतन सिंह आर.सी.एफ मजदूर यूनियन, जीत सिंह, आरसी मीणा एससी/एसटी एसोसिएशन, एम भटनागर आईआरटीएसए आदि ने कहा कि आरसीएफ के सभी संगठनों व कर्मचारियों यह पहल भारतीय रेलवे समेत पूरे देश में एक मिसाल बनेगी और सभी संगठन अपनी शक्ति को सही दिशा में लगाकर एक और नया इतिहास बनाएंगे। आज दिन भर के घटनाक्रम में श्री हरविंदर पाल, अमरीक सिंह गिल, हरिदत्त, मुनिंद्रबीर सिंह, तालिब मोहम्मद, बलबीर मलिक, केपी चौहान, अरविंद कुमार, इंद्रजीत रूपवाली, बचितर सिंह, नरेंद्र कुमार, मनजीत सिंह बाजवा, जसपाल सिंह सेखों, तरलोचन सिंह, भरत राज, प्रदीप सिंह, सोहन बैठा, धर्मपाल पैंथर, निर्भय सिंह, रंजीत सिंह, तरसेम सिंह, हरविंदर सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, वीर प्रकाश, संजीव कुमार आदि ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleरेल कोच फैक्ट्री में आज़ादी का अमृत महोत्सव पर साईकल रैली का आयोजन
Next articleਮਾਸਟਰ ਕੇਡਰ ਯੂਨੀਅਨ ਵੱਲੋਂ ਨਵਨਿਯੁਕਤ ਬੀ ਪੀ ਈ ਓ ਮਸੀਤਾਂ ਸਨਮਾਨਿਤ