हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में 13 सितंबर से 18 सितंबर 2021 तक “हिंदी सप्ताह” का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाकय प्रतियोगिता, हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता तथा हिंदी क्विज का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में आर सी एफ के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यह हिन्दी सप्ताह आजादी की 75वीं वर्षगॉंठ पर आजादी का अमृत महोत्स को समर्पित है।
सप्ताह के दौरान 13.09.2021 को हिन्दी निबन्ध और हिन्दी टिप्पणी व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता करवाई गई । 14 सितंबर को सरकारी काम-काज में राजभाषा की प्रगति पर चर्चा करने के लिए श्री रवींद्र गुप्ता , महाप्रबंधक आर सी एफ, कपूरथला की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने आर सी एफ में सरकारी काम-काज में हो रहे हिंदी के प्रयोग की सराहना की तथा इसमें और प्रगति की संभावना जताई । 14 सितंबर “हिंदी दिवस” के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने संदेश जारी करके सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपना सरकारी काम-काज यथासंभव हिंदी में करने का आग्रह भी किया ।
उन्होंने बताया कि बदलते समय में नई तकनीक के प्रयोग से हिंदी का प्रचार-प्रसार भी लगातार बढ़ता जा रहा है । अन्य भाषाओं को आत्मसात करने की विशेषता के कारण हिंदी भाषा का शब्द भंडार दिनोंदिन बढ़ रहा है और साथ ही हिंदी अब आम बोलचाल की भाषा भी बन गई है । उन्होंने सरल व सहज हिंदी के प्रयोग पर विशेष बल दिया । दिनांक 15.09.21 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्री विनोद कटोच, राजभाषा अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को ई ऑफिस तथा सरकारी काम-काज में सरल हिंदी का प्रयोग करने संबंधी जानकारी दी गई। 16 सितंबर को स्वारचित हिन्दीम काव्यस पाठ प्रतियोगिता और हिन्दीर क्व्जि़ का आयोजन किया गया जहां विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । हिन्दी सप्ताोह के आयोजन संबंधी पोस्टमर आर सी एफ परिसर में विभिन्न स्थाशनों पर लगाए गए ।
हिंदी निबंध प्रतियोगिता में जहां श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, वरि. अनु. इंजी. योजना विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हिंदी टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में डिजाईन विभाग के श्री दिनेश उप्पल,आशुलिपिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । हिंदी वाकय प्रतियोगिता में आई.टी. विभाग की श्रीमती धनविंदर कौर , वरि. इंजीनियर तथा हिंदी स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री अबरार अंसारी, तकनीशियन ने प्रथम स्थान प्राप्त किए ।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly