बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाई गई गुरु नानक देव जयंती

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाई गई गुरु नानक देव जयंती

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 27 नवंबर 2023 को सिक्ख धर्म के संस्थापक व महान समाज सुधारक श्री गुरु नानक देव जयंती, जिसको गुरपर्व भी कहा जाता है, मनाया गया। स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी तथा स्कूल की अध्यापकों ने फूल अर्पित करके श्री गुरु नानक देव जी को नमन किया। तत्पश्चात बच्चों तथा अध्यापकों ने श्री गुरु नानक देव जी के द्वारा दी हुई शिक्षाओं को विस्तार से सभी के सामने वर्णित किया। जिसमें जाति-पाति का खंडन, पाखंडवाद से लोगों को दूर रहने के लिए प्रेरित करना, मूर्ति पूजा से दूर रहना तथा समाज की भलाई के लिए कार्य करना शामिल थे। श्री गुरु नानक देव जी एक महान शख्सियत थे जिन्होंने समाज को सुधारने के लिए संसार भर में घूम के प्रचार किया।

स्कूल की अध्यापिका श्रीमती हरविंदर कौर ने गुरु जी के दयालु स्वभाव तथा भाईचारे पर विचार प्रकट किए। श्रीमती अमनदीप कौर ने गुरु जी द्वारा दिए गए समानता के नियम को सबके सामने वर्णित किया। श्रीमती गुरजीत कौर ने बच्चों को गुरु जी की शिक्षाओं पर चलने तथा सच की पालना करने को कहा। अंत में स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने श्री गुरू नानक देव जी के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों को वहम भ्रम से दूर रहने, तर्कपूर्ण विचारों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। अंत में कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleਯਾਦਗਾਰੀ ਹੋ ਨਿੱਬੜਿਆ ਸਰਕਾਰੀ ਕੰਨਿਆ ਸੀ.ਸੈ.  ਸਕੂਲ ਫ਼ਰੀਦਕੋਟ ਦਾ ਸਲਾਨਾ ਇਨਾਮ ਵੰਡ ਸਮਾਗਮ 
Next articleਡਾ. ਬੀ.ਆਰ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਦਾ 67ਵਾਂ ਮਹਾਂ – ਪਰਿਨਿਰਵਾਣ ਦਿਵਸ ਸਮਾਗਮ ਆਯੋਜਿਤ