गला घोटू से फरिहा आजमगढ़ में दो मासूम बच्चों की मौत के बाद परिजनों से किसान नेता राजीव यादव ने मुलाकात की

निज़ामाबाद, आज़मगढ़  (समाज वीकली)  गला घोटू से फरिहा में दो बच्चों की मौत के बाद किसान नेता राजीव यादव ने मासूमों के परिजनों से मुलाक़ात करते हुए 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग की. किसान नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि सीधा सुल्तानपुर में पांच बच्चों की गला घोटूं से मौत से स्वास्थ्य विभाग ने कोई सबक नहीं लिया जिसके चलते फैले संक्रमण से दो और बच्चों की मौत हो गई. प्रतिनिधिमंडल में सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, सोशलिस्ट किसान सभा, निजामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या और भारतीय किसान यूनियन के अवधेश यादव शामिल रहे.

सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि सीधा सुल्तानपुर में गला घोंटू से 5 बच्चों की मौत के बाद फरिहा में 11 वर्षीय बच्ची उम्मेहानी और 7 वर्षीय आरिज़ की मृत्यु ने स्पष्ट कर दिया है कि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहा है. किसान नेता से मुलाकात में परिजनों ने बताया कि डीएम-एसडीएम कोई उनसे मिलने नहीं आया. ज़िला प्रशासन की उदासीनता से मासूम बच्चों का जीवन संकट में पड़ गया है. सीधा सुल्तानपुर में मासूम बच्चो की मौत के बाद मांग की गई थी कि पूरे जनपद में अभियान चलाकर गला घोंटू की इस महामारी से बच्चो को बचाया जाए. दुःखद है कि शासन-प्रशासन ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया. फरिहा में मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि पीजीआई चक्रपानपुर में गला घोंटू बीमारी के इलाज की कोई बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है. सीधा सुल्तानपुर के बाद फरिहा में बच्चो की मौत स्पष्ट करती है कि गला घोंटू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और महकमा सोया हुआ है. ग्रामवासी बताते हैं कि कोई सफाई का अभियान नहीं चल रहा है और आसपास के बच्चे खांसी-बुखार से पीड़ित हैं.

राजीव यादव
महासचिव, सोशलिस्ट किसान सभा
9452800752

Previous articleਸਰੀ ਰੇਕੀ ਸਬੰਧੀ ਤੀਸਰੇ ਸਾਲ ਦਾ ਸੋਅ ਆਯੋਜਿਤ ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ ਤੋਂ ਪੁੱਜੇ ਡਾਕਟਰ ਐਨ ਕੇ ਸ਼ਰਮਾ ਤੇ ਡਾ. ਸਵੇਤਾ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ ਜਾਣਕਾਰੀ
Next articleਕੁਲਾਰ ਖ਼ੁਰਦ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਤਰਕਸ਼ੀਲਾਂ ਨੇ ਪੁਸਤਕ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਲਗਾਈ,ਚੇਤਨਾ ਪਰਖ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰਪੂਰਵਕ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ,ਮੰਨਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਪਰਖੋ- ਤਰਕਸ਼ੀਲ