मॉडल टाउन में लगातार हो रही पेड़ो की कटाई

मॉडल टाउन में लगातार हो रही पेड़ो की कटाई के दृश्य

प्रशासन को शिकायत के बाद भी नगर निगम मौन पर

जंगलात विभाग ने पलल्ला झाड़ा

कपूरथला ( कौड़ा ) – यूं तो माननीय सुप्रीम कोर्ट और माननीय हाई कोर्ट वातवरण को लेकर रोजाना सख्त से सख्त आदेश जारी कर रहे लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी कुछ विभाग जागने को तैयार नही। कुछ ऐसी ही स्थिति नगर निगम के अंतर्गत आते रिहाइशी इलाके मॉडल टाउन की है जहां पर लगातार हरे भरे पेड़ो को काटा जा रहा और प्रशासन कुम्भकर्णी नीदं सोए हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन शाहिद भगत सिंह पार्क के आस पास पिछले 15 वर्षों से कड़ी मेहनत कर कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने पेड़ लगाए थे जो हरे भरे हो चुके थे लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा इन्हें बिना किसी आज्ञा के काट दिया गया। वही इस बात की शिकायत लोगो ने नगर निगम कमिशनर आदित्य उप्पल को व्हाट्सअप पर भी की थी लेकिन न तो नगर निगम के किसी अधिकारी ने इस ओर धयान दिया और न ही कमिश्नर ने वही करवाई न होने से शरारती तत्वों की हिम्मत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ओर वह रोज ही आस पास के क्षेत्र से पेड़ काट रहे । ताजा घटना में मॉडल टाउन 80 फूट रोड पर स्थित पार्क से भी पेड़ काटने का क्रम जारी है। वही जब इस बारे में नगर निगम के ई ओ बृजमोहन त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस पर करवाई करेंगे।

 

 

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleStatement after the dismissal of the NIA objection to the bail plea of Adv Sudha Bharadwaj
Next articleIndia logs 8,439 fresh Covid cases, 195 deaths