इंटरनेशन बुद्धिस्ट मिशन के फाउंडर तथा चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी ने किया नए स्कूल की जमीन का निरीक्षण

#समाज वीकली 

बोधिसत्व अम्बेडकर पब्लिक स्कूल के फाउंडर माननीय श्री सोहन लाल गिन्धा जी का आगमन सारण जिले के अमनौर प्रखंड के हकमा ग्राम में मानवर राजेश प्रसाद बौद्ध जी एवं मानवर रंजीत राज अम्बेडकर के द्वारा आगमन दिनांक 2-2 -25 को हुआ। स्वागत मानवर रमाशंकर राय एवं रविशंकर जी के द्वारा किया गया।तत्पश्चात बोधिसत्व अम्बेडकर पब्लिक स्कूल, हकमा ग्राम में रमाशंकर जी के द्वारा उपलब्ध कराए गए जमीन का सर्वेक्षण किया गया, जो स्कूल के लिए समुचित जगह है।

तत्पश्चात हकमा चौक पर फ़ातिमा शेख एवं जगदेव प्रसाद कुशवाहा का तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर महापुरुषों के जीवन संघर्ष पर अपनी विचार को रखे।गिन्धा सर को पुष्प माला रमाशंकर जी के द्वारा पहनाकर भगवान गौतम बुद्ध का प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी विचार को रखें।साथ ही वहाँ पर बोधिसत्व अम्बेडकर पब्लिक स्कूल का शिलान्यास मई तक होने की बात को लेकर काफी खुशी पूरे समाज में देखा गया।एवं गिन्धा सर का शिक्षा के प्रति सहयोग को लेकर काफी आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में भूमिदाता रमाशंकर जी, सुनील जी,रंजीत राज अम्बेडकर, रविशंकर जी, लक्षमी नारायण जी, राजू कुमार, रमेश सदा इत्यादि लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखते हुए फ़ातिमा सेख, जगदेव प्रसाद कुशवाहा के साथ साथ स्कूल कुछ ही महीनों में खुलने के लेकर भी काफी खुशी व्यक्त किया।

कार्यक्रम के उपरांत वहाँ से चलकर मदारपुर में लक्ष्मी नारायण द्वारा बनाये गये आदमकद प्रतिमा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के उपर रंजीत राज अम्बेडकर के द्वारा माल्यार्पण किया गया।उसके उपरांत वहां से चलकर सुनील राय जी के यहां हम सभी लोग गिन्धा सर के साथ पहुचे ।जहां पर सुनील राय जी के द्वारा गिन्धा सर को अंगवस्त्र देकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा देते हुए भी समान्नित किया गया।

रात्रिविश्राम सुनील राय जी के यहाँ गिन्धा सर का हुआ कल होकर वे पंजाब के लिए वापस रवाना हो गए। सब लोगों को साधुवाद देते हुए।
नमो बुद्धाय, जय भीम, जय संबिधान।🌹🌹🙏🙏🌹🌹

Previous articleਮਹਿਲਾ ਰਿਪੋਰਟਰ ਦੀ ਮਨਮੋਹਕ ਆਵਾਜ਼ ਦੇ ਫੈਨ ਹੋ ਗਏ ਟਰੰਪ; ਕਿਹਾ- ‘ਸੁੰਦਰ ਆਵਾਜ਼’, ਸ਼ਾਂਤੀ ਨਾਲ ਰਹੋ,
Next articleमानवाधिकार कार्यकर्ता असद हयात की याद में श्रद्धांजलि सभा