समता सैनिक दल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

फोटो कैप्शन : मुख्य अतिथि भीष्मपाल सिंह का सम्मान करते दल के कार्यकर्ता

जालंधर (समाज वीकली)- ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) का 96वां स्थापना दिवस इसकी पंजाब इकाई द्वारा अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में मनाया गया। भीष्मपाल सिंह केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य AISSD, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि थे और प्रसिद्ध अम्बेडकरवादी, विचारक, मुख्य मार्गदर्शक AISSD, फाउंडर ट्रस्टी अंबेडकर भवन ट्रस्ट जालंधर और संपादक भीम पत्रिका लाहौरी राम बाली मुख्य वक्ता थे।भीष्मपाल सिंह ने ऑल इंडिया समता सैनिक दल के इतिहास पर प्रकाश डाला। बाली जी ने समता सैनिक दल की आवश्यकता और महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की शुरुआत महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने बुधवंदना, त्रिशरण-पंचशील का पाठ कर की और मंच संचालन बखूबी किया। अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि) के महासचिव डॉ. जी.सी. कौल, अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब के अध्यक्ष (रजि.) सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) और राम लाल दास ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. पम्पोश और समता सैनिक दल के पूर्व अध्यक्ष एस. चंद्रैया के भाई एस. कृष्णा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर मांग की गई कि डॉ पंपोश की मौत के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.। प्रेड कमांडर तिलक राज ने अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाना ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर निर्मल बिंजी, सुखराज, हरभजन निमता, चमन लाल, हरमेश जसल, गुरदेव खोखर, राम लाल दास, सतविंदर मदारा, तरसेम जालंधरी, हरि दास धवने, अवधूत रॉय, मुन्ना लाल, सोम नाथ भगरासिया, बिंदु बांगर, सुरिंदर कौर, शेरी, बुद्ध प्रिया आदि मौजूद रहीं।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई

ਫੋਟੋ ਕੈਪਸ਼ਨ: ਮੁਖ ਮਹਿਮਾਨ ਭੀਸ਼ਮਪਾਲ ਸਿੰਘ ਦਾ ਸਨਮਾਨ ਕਰਦੇ ਦਲ ਦੇ ਆਗੂ

 

Previous articleਵੱਡੇ ਪੱਧਰ ‘ਤੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਸਮਤਾ ਸੈਨਿਕ ਦਲ ਦਾ ਸਥਾਪਨਾ ਦਿਵਸ
Next articleConclave on Conversion and Reservation